चॉकलेट मिल्क शेक (Chocolate Milk Shake Recipe In Hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 1/2 किलोदूध
  2. 2 छोटी चम्मचकोको पाउडर
  3. 2 छोटी चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  4. 2 छोटी चम्मचदूध पाउडर
  5. 2 छोटी चम्मचचॉकलेट सिरप
  6. 8 छोटी चम्मचशक्कर
  7. आवश्यकतानुसार कटे हुए बादाम पिस्ता सजाने के लिए
  8. आवश्यकतानुसार चॉकलेट सिरप सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी में कोको पाउडर कस्टर्ड पाउडर और दूध पाउडर डालकर थोड़ा सा दूध डालकर घोल बना लेंगे।

  2. 2

    अब दूध को गरम करेंगे जब दूध उबलने लगे तो उसमें शक्कर डाल देंगे और जब शक्कर भूल जाएगी तो उसमें कोको का पेस्ट डाल देंगे और चलाते रहेंगे।

  3. 3

    दूध गाढ़ा होने लगेगा तो उसमें चॉकलेट सिरप डाल देंगे और गाढ़ा होने तक पका एंगे और फिर गैस बंद कर देंगे और ठंडा होने देंगे।

  4. 4

    अब एक गिलास में चारों तरफ चॉकलेट सिरप डाल देंगे फिर उसमें बनाया हुआ मिल्क शेक डाल देंगे और ऊपर से काजू पिस्ता से सजा देंगे और चॉकलेट सिरप से सजा देंगे।

  5. 5

    हमारा ठंडा ठंडा मिल्क शेक तैयार है बच्चे इसे बहुत शौक से पीते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes