बीटरूट हलवा (Beetroot halwa recipe in hindi)

Priyanka Singh
Priyanka Singh @cook_26372245
शेयर कीजिए

सामग्री

50-55 मिनट
  1. 11/2 कपघिसा हुआ चुकंदर
  2. 1/2 लीटर दूध
  3. 3 टेबल स्पूनघोया
  4. 2 टेबल स्पूनघिसा नारियल
  5. 1 टेबल स्पून घी
  6. 1/2 कपगुड़
  7. 2इलायची
  8. 8-10काजू कटी हुई
  9. 7-8बादाम कटी हुई

कुकिंग निर्देश

50-55 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई में घिसे हुए चुकंदर ले और उसमें दूध डाले और उबलने दे

  2. 2

    दूध जब अच्छे से उबल जाएं तब उसमे खिया डालें

  3. 3

    दूध जब आधा बच जाएं तब उसमें गुड़ और नारिया मिलाएं

  4. 4

    सभी चीज़ों को बीच बीच में हिलाते हुए पकाए जब दूध अच्छे से सुख जाए तब उसमें काजू,बादाम और इलायची को कुट कर मिलाएं। इसमें 1 चम्मच घी डाले

  5. 5

    अब हलवे को घी आने तक चलते रहें।

  6. 6

    अंत में इसे एक कटोरी में निकले और काजू बादाम से सजाएं और सभी को परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Singh
Priyanka Singh @cook_26372245
पर

Similar Recipes