बीटरूट हलवा (Beetroot Halwa recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप बीटरूट उबली हुई
  2. 2-3 चम्मचशुगर फ्री
  3. 2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर
  4. चुटकीइलायची पाउडर
  5. 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  6. 1 चम्मच देसी घी
  7. 4-5काजू सजाने के लिए
  8. 2 बड़े चम्मच दूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब पैन में घी गरम करे और उबली बीटरूट डाले और उसका भूनते हुए पानी सूख जाए तोह दूध डाल कर हिलाते जाए दूध सूख जाए!

  2. 2

    अब चिन्नी डाले और इलाची पाउडर भी!

  3. 3

    अब कॉर्नफ्लोर डाले और 2 मिंट भुने घि। छोड़ने तक!अब पाउडर मिलकको मिला कर गैस को बंद कर। दे!

  4. 4

    अब गरम कोही स्टार और लव माउल्ड मैं डाले और चमच्च से दबा कर डाले और काजू से सजाये!अब 1/2घंटे के लिए सेट होने दे ! और मौलडमें से निकल कर प्लेट मेंपरोसे!और खाने मे मज़ा ले बहुत ही स्वादिष्ठ बीटरूट हलवा। है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

कमैंट्स

Similar Recipes