जीरो ऑयल इटैलियन पास्ता सलाद (zero oil italian pasta salad recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#GA4
#week5
इटैलयन पास्ता सलाद एक हेल्दी सलाद हैं .इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं कि यह जीरो ऑयल सैलेड हैं.ऑयल नाममात्र को भी नहीं डाला गया हैं.आजकल लोग हेल्थ के प्रति जागरुक हो गए हैं. नॉन अॉयली फूड पसंद कर रहे हैं. यह सलाद रिच एन्टी अॉक्सीडेन्ट और रिच फाइबर से भरपूर हैं. यह सलाद हमारे इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत करता हैं क्योंकि इसमें अनेक स्वास्थ्यवर्धक सब्जियों के साथ ब्रोकोली भी डाली गयी हैं ,जो अन्य सब्जियों की तुलना में ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक हैं .सभी सब्जियां ब्लांच करके डाली गई हैं .आइए देखते हैं उसको बनाने की विधि

जीरो ऑयल इटैलियन पास्ता सलाद (zero oil italian pasta salad recipe in Hindi)

#GA4
#week5
इटैलयन पास्ता सलाद एक हेल्दी सलाद हैं .इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं कि यह जीरो ऑयल सैलेड हैं.ऑयल नाममात्र को भी नहीं डाला गया हैं.आजकल लोग हेल्थ के प्रति जागरुक हो गए हैं. नॉन अॉयली फूड पसंद कर रहे हैं. यह सलाद रिच एन्टी अॉक्सीडेन्ट और रिच फाइबर से भरपूर हैं. यह सलाद हमारे इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत करता हैं क्योंकि इसमें अनेक स्वास्थ्यवर्धक सब्जियों के साथ ब्रोकोली भी डाली गयी हैं ,जो अन्य सब्जियों की तुलना में ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक हैं .सभी सब्जियां ब्लांच करके डाली गई हैं .आइए देखते हैं उसको बनाने की विधि

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/2ब्रोकोली
  2. 1/2जुकिनी
  3. 1 छोटागाजर
  4. 2टमाटर
  5. 1बड़ा कप पास्ता
  6. 1हरी मिर्च (बारीक कटी)
  7. आवश्यकतानुसार हरी धनिया बारीक कटी,
  8. 1 चम्मचऑरेगैनो
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

लगभग 15 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर, साफ कर चित्र अनुसार चौकोर शेप में काट लेंगे. टमाटर का बीज वाला हिस्सा निकाल कर अलग कर लेंगे.

  2. 2

    अब हम सलाद के लिए साल्सा तैयार कर लेंगे.इसके लिए दूसरे टमाटर को एकदम बारीक चॉप कर लें.उसमें बारीक कटी हरी मिर्च, हरी धनिया और ऑरेगैनो मिलाए.अब इसे फोंक की मदद से या अदरक कूटने वाले में डालकर हल्का कूट लेंगे या दबा-दबा कर महीन सा कर साल्सा तैयार कर लें.

  3. 3

    दूसरी तरफ एक गहरे बर्तन में पानी उबलने के लिए रखें. जब पानी में उबाल आने लगे तब पास्ता, हल्का नमक डाल देंगे.। पास्ता को चेक कर लेंगे.जब वह अच्छी तरह कुक हो जाए तो उसे छलनी पर डालकर छान लेंगे.

  4. 4

    टमाटर को छोड़कर बाकी सभी सब्जियों को 2 मिनट के लिए चित्रानुसार ब्लांच कर लेंगे.और उसे भी छलनी पर डाल देंगे.

  5. 5

    अब गहरे बर्तन में उबले हुए पास्ता, ब्लांच की हुई सब्जियां, हल्का नमक डालकर मिलाएं.अब तैयार किया हुआ सालसा भी डालकर अच्छे से मिक्स करें.

  6. 6

    स्वास्थ्यवर्धक इटैलियन पास्ता सलाद तैयार हैं. आप चाहे तो इसमें अपनी इच्छा के अनुसार जितना मन हो, उतनी तरह की सब्जियां ऐड कर लें.

  7. 7

    जीरो ऑयल इटैलियन सलाद को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा करें फिर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes