कड़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in Hindi)

samanta
samanta @cook_26866469
शादरा -दिल्ली
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
2 लोगो के लिए
  1. कढ़ाई पनीर ड्राई मसाला
  2. 2टेबलस्पून-साबुत धनिया, 2सूखी लाल मिर्च, 4हरी इलायची,
  3. 1 टेबलस्पूनसोफ़, 3, लौंग
  4. कढ़ाई पनीर का ग्रेवी मसाला
  5. 2-3प्याज़
  6. 3हरीमिर्च कटी हुई
  7. 1 टेबलस्पून-अदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 3-4टमाटर
  9. 1टेबलस्पून-टमाटो प्यूरी
  10. 1/4 टीस्पूनगरम मसाला
  11. 3/4 टीस्पूनकश्मीरी लालमिर्च
  12. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 1/2 कपपानी
  14. 2 टेबलस्पूनक्रीम या मलाई
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1 टीस्पूनशुगर
  17. 1बड़ी शिमलामिर्च
  18. 250 ग्रामक्यूब मे कटा हुआ पनीर
  19. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सारे मासलो को 3से 4मिनट तक रोस्ट kare, ठण्डा कर के मिक्सी मे पीस ले, ये आप का कढ़ाई पनीर मसाला तैयॉर हो गया.

  2. 2

    एक कढ़ाई मे ऑयल गरम करें उसमे प्याज़ डाल कर भुने अब इसमें जिंजर गार्लिक का पेस्ट डाल कर 3मिनट तक भुने.

  3. 3

    अब कटे हुए टमाटर aur टमाटर प्यूरी डाल कर 6मिनट तक टमाटर सॉफ्ट होने तक पकाये

  4. 4

    अब इसमें कढ़ाई पनीर मसाला डाल कर पकाये इसमें ही गरम मसाला, कश्मीरी देगी मिर्च डाल कर भुने.

  5. 5

    अब इसमें अदरक के लच्छे डाले

  6. 6

    अब इसमें 1/2कप पानी डाल कर पकाये

  7. 7

    अब इसमें क्रीम नमक ओर चीनी डाले और 1मिनट तक पकाये

  8. 8

    अब इसमें शिमला मिर्च, डाल कर ढक कर 5से 6मिनट तक पकाये

  9. 9

    अब पनीर ऐड करें मिक्स करें fir इसमें कसूरी मेथी और क्रीम डाल कर 1मिनट तक पकाये

  10. 10

    लास्ट मे सॉते शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज़ और क्रीम से गार्निश kare

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
samanta
samanta @cook_26866469
पर
शादरा -दिल्ली
मुझे खाना बनाना और खाना खिलाना बहुत पसंद है,❤
और पढ़ें

Similar Recipes