कटोरी ढोकला (Katori Dhokla recipe in hindi)

Deepansha's Corner
Deepansha's Corner @cook_26405369
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनेट
2 लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 बड़ा चम्मचसूजी
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचनींबू का रस
  5. 1चुटकीनमक
  6. 1/2 कटोरीदही
  7. 1/2 कटोरीपानी
  8. (तड़के के लिए)
  9. 1 चम्मच तेल
  10. 1 चम्मचराई के दाने
  11. 2-3हरी मिर्च
  12. 4-5करी पत्ता
  13. 1 चम्मचचीनी
  14. 1 चम्मचनींबू का रस
  15. 1 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनेट
  1. 1

    एक बर्तन लें उसमे 1 कटोरी बेसन, 1 चम्मच सूजी, 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चुटकीनमक, 1/2 कटोरी दही डालकर मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब इस मिश्रण में 1/2 कटोरी पानी डालकर थिक बैटर तैयार कर लें ओर 10 मिनेट के लिए ढक कर रख दें।

  3. 3

    10 मिनेट बाद बैटर को एक बार फिर मिक्स कर लें। अब किसी भी size की कटोरी लें और उसे ग्रीस कर लें। अब कटोरी को 1/4 बैटर से fill कर दें।

  4. 4

    अब एक बड़ा बर्तन लें उसमे पानी डालकर गरम कर लें अब उस बड़े बर्तन पर हल्के तले की प्लेट या जालीदार प्लेट रख दें फिर उसमें कटोरी को भी प्लेस कर दे और 10 मिनेट तक ढक कर रख दें। 10 मिनट बाद देखे आपका फूला फूला ढोकला रेडी है

  5. 5

    अब इन ढोकले को ठंडा होने के लिए रख दें। अब तड़के के लिए एक पैन लें उसमे 1 चम्मच तेल गरम होने दें। तेल गरम होने पर 1 चम्मच राई के दाने, हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर चलायें। 1 कटोरी पानी डाल दें साथ मे 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर उबाल आने दे फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें।

  6. 6

    कटोरी में से ढोकले को निकाल लें और तड़का डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepansha's Corner
Deepansha's Corner @cook_26405369
पर
I love cooking..I have my YouTube channel alsoplz do like share n subscribe my YouTube channelhttps://www.youtube.com/c/Deepanshaagarwal
और पढ़ें

Similar Recipes