खमन ढोकला (Khaman Dhokla recipe in hindi)

Chanda shrawan Keshri
Chanda shrawan Keshri @Chanda2000

#sc #werk3 #dbw #çookpadhindi
खमन ढ़ोकला का नाम सुनते ही मुंह में गुजराती स्वाद का मजा आने लगता है. गुजरात की यह पॉपुलर डिश अब देशभर में काफी फेमस हो चुकी है. खाने के शौकीन एक बार इसका स्वाद ले लें तो फिर इसे दोबारा खाने का मौका नहीं छोड़ते हैं.

खमन ढोकला (Khaman Dhokla recipe in hindi)

#sc #werk3 #dbw #çookpadhindi
खमन ढ़ोकला का नाम सुनते ही मुंह में गुजराती स्वाद का मजा आने लगता है. गुजरात की यह पॉपुलर डिश अब देशभर में काफी फेमस हो चुकी है. खाने के शौकीन एक बार इसका स्वाद ले लें तो फिर इसे दोबारा खाने का मौका नहीं छोड़ते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20मिनट
4 से 5लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 4 चम्मचदही
  4. 2 चम्मचचीनी
  5. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचईनोपाउडर
  10. तड़का के लिए
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1 चम्मचतेल
  13. 8-10करी पत्ता
  14. 1/2 चम्मचसरसो के दाने
  15. 1 चम्मचनींबू का रस
  16. 2 चम्मचचीनी
  17. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

15 से 20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी और बेसन को छान लें फ़िर उसमें अदरक पेस्ट, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक तेल डाल दें और थोडा थोडा सा पानी डाल कर स्मूथ और लंप्स फ्री बैटर बना लें

  2. 2

    अब इसे अच्छी तरह से फेट ले एक कटोरी या केक टीन को तेल से ग्रीसकर ले अब इसमें बैटर को डाल दें

  3. 3

    अब एक कड़ाई मे पानी डालकर जाली रखे फिर ढोकला कोस्टीम कर ले 15 से 20 मिनट में यह बन जाता है आप इसे 15 मिनट बाद टूट पिक से चेक कर लें

  4. 4

    तड़का केलिए
    एक पैन में तेल गरम करें उसमें हींग जीरा, सरसों दाने, हरी मिर्च,डालकर चटकने दे फिर चीनी, नमक,करी पत्ता डाले अब पानी डालकर उबलने दें फ़िर नींबूका रस डालकर गैस बंद कर दें।

  5. 5

    अब इसे ढोकला के ऊपर डाल दें । खमन ढोकला तैयार है

  6. 6

    इसे काट कर गरम- गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chanda shrawan Keshri
पर
please Follow my insta👇https://instagram.com/kitchen_fiction33?utm_medium=copy_link
और पढ़ें

Similar Recipes