एप्पल खसखस सलाद (apple khus khus salad recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#CookpadTurns4
#Cookwithfruits
बचपन से ही हम सुनते आए हैं कि हर रोज़ एक सेब खाने से डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ता और यह है भी सच।यह सबसे ज्यादा खाया जाने वाला जादुई फल है ।इसमे पर्याप्त मात्रा मे बीमारियों से लड़ने वाले तत्व पाए जाते है ।इसके सेवन से कैंसर का खतरा कम हो जाता है और यह दिल के लिए भी बहुत फायदेमंद है ।एप्पल की तरह खसखस भी प्रोटीन, फाइबर का अच्छा स्रोत है ।यह अनिद्रा, कब्ज और सॉस की समस्या को दूर करने मे मदद करता है, इसलिए मैंने आज इन दोंनो को मिलाकर सलाद का रूप दिया है जो स्वादिष्ट होने के साथ हैल्दी भी है ।तो बनाना शुरू करते हैं।

एप्पल खसखस सलाद (apple khus khus salad recipe in Hindi)

#CookpadTurns4
#Cookwithfruits
बचपन से ही हम सुनते आए हैं कि हर रोज़ एक सेब खाने से डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ता और यह है भी सच।यह सबसे ज्यादा खाया जाने वाला जादुई फल है ।इसमे पर्याप्त मात्रा मे बीमारियों से लड़ने वाले तत्व पाए जाते है ।इसके सेवन से कैंसर का खतरा कम हो जाता है और यह दिल के लिए भी बहुत फायदेमंद है ।एप्पल की तरह खसखस भी प्रोटीन, फाइबर का अच्छा स्रोत है ।यह अनिद्रा, कब्ज और सॉस की समस्या को दूर करने मे मदद करता है, इसलिए मैंने आज इन दोंनो को मिलाकर सलाद का रूप दिया है जो स्वादिष्ट होने के साथ हैल्दी भी है ।तो बनाना शुरू करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2सेब
  2. 1 बड़ा चम्मचखसखस
  3. 2 बड़े चम्मचहंग कर्ड
  4. 1 चम्मचशहद
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    खसखस को हल्का रोस्ट कर लीजिए ।

  2. 2

    सेब को अच्छी तरह धोकर पतले, लम्बे लच्छे की तरह काट लीजिए ।नमक, चीनी वाले ठंडे पानी मे 5 मिनट तक भिगोकर रख दीजिए ।

  3. 3

    एक बाउल मे हंकर्ड डालिए, शहद, नमक, नींबू का रस डालकर मिलाए ।अब सेब के लच्छे डालकर मिलाए ।

  4. 4

    सर्विंग प्लेट में निकाल कर खसखस छिड़के और हरे धनिये से गार्निश कर सर्व कर दीजिए और हैल्दी, स्वादिष्ट एप्पल खसखस सलाद का मज़ा लिजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes