एपल डोनट संदेश (apple donut sandesh recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

# makeit fruity डोनट बच्चों को बहुत ही पसंद आते हैं तो सेब और संदेश से तैयार करें एपल डोनट

एपल डोनट संदेश (apple donut sandesh recipe in Hindi)

# makeit fruity डोनट बच्चों को बहुत ही पसंद आते हैं तो सेब और संदेश से तैयार करें एपल डोनट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 एपल(सेब)
  2. 1/2 चीनी
  3. 1/2 पानी
  4. आवश्यकतानुसार बूंदे नींबू का रस
  5. 1/4चम्मच दालचीनी पाउडर
  6. 1/2चम्मच इलायची पाउडर
  7. छैना के लिए.
  8. 1 लीटर फूल क्रीम मिल्क
  9. 1 नींबू का रस
  10. 4चम्मच पीसी हुई चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एपल को धोकर राउंड शेप में काट लें उसके बाद बीच से सीड्स निकाल कर डोनट शेप बना लें

  2. 2

    दूध को उबालकर उसमें नींबू का रस मिलाकर छैना तैयार करें और

  3. 3

    छलनी में निकाल लें उसके बाद तैयार छैने को अच्छी तरह से मैश कर के स्मूथ बना लें

  4. 4

    और पीसी हुई चीनी मिलाकर इलायची पाउडर मिलाकर हल्का से सेंक कर संदेश तैयार करें और चाशनी में पकी हुई एपल के ऊपर संदेश की कोटींग लगा लें

  5. 5
  6. 6

    तैयार एपल डोनट को सिल्वर वर्क और पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें

  7. 7

    चीनी में पानी मिलाकर मेल्ट होने पकाएं फिर उसमें इलायची और दालचीनी पाउडर मिलाकर

  8. 8

    एपल के डोनट को डालकर ५_ ७ मिनट तक पकाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes