व्हीट फ्लोर केक (wheat flour cake recipe in Hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)

#GA4
#WEEK14
एक दम हैल्थी केक जो मैंने बनाया है गेहूं के आटे से यकीन कीजिये मैदे के केक से भी बढ़िया टेस्ट है इसका और मेवे, टूटी फ्रूटी इसका टेस्ट और बड़ा रहे है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 से 5 सर्विंग
  1. 1.5 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपदही
  3. 1 कपचीनी
  4. 1 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
  5. 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मच बकिंग सोडा
  7. 1 कप ओलिव ऑयल
  8. 1 छोटा चम्मच तेल
  9. 1 छोटा चम्मच आटा ग्रीसिंग के लिए
  10. 1 कपदूध
  11. 4 बड़े चम्मचकाजू, बादाम
  12. 1 बड़ा चम्मचचॉकलेट चिप
  13. 3 बड़े चम्मचटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में दही और चीनी को घोल ले वनीला एसेंस मिलाये

  2. 2

    ओलिव ऑयल मिलाये और अच्छे से घोल के अलग रख ले कढ़ाई में नमक मिला कर उसपे स्टैंड रख के प्रीहीट होने को रखदे

  3. 3

    एक दूसरे बर्तन में आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा 2 से 3 बार छान ले

  4. 4

    अब इसे धीरे धीरे दही के मिश्रण में डाले और मिक्स करे अगर मिश्रण गाढ़ा हो तो धीरे धीरे दूध मिलाये

  5. 5

    टिन को तेल और आटे से ग्रीस करे और आधा मिश्रण मिलाये ऊपर से टूटी फ्रूटी मिलाये और बाकी का मिश्रण भी मिलाये

  6. 6

    ऊपर से सूखे मेवे टूटी फ्रूटी और चॉकलेट चिप मिलाये 2 से 3 बार टैप करे और पहले से ही प्रीहीट की हुयी कढ़ाई में रखे

  7. 7

    करीब 40 मिनट के बाद टूथपिक से चेक करे और ठंडा होने दे

  8. 8

    अपने पसंद के अकार में काट ले और चाय के साथ इसके मज़े ले

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (7)

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes