वनीला टूटी फ्रूटी केक (vanilla Tutti fruity cake recipe in hidni)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#mw

आज मैंने मीठे में एक बहुत ही स्वादिष्ट दिश बनाई है। वनीला टूटी फ्रूटी केक इसको बनाना बहुत ही आसान है और जल्दी से बन भी जाता है। इसको हम कभी भी किसी भी मौके पर बना कर खा सकते है। इसमें आप टूटी फ्रूटी की जगह पर ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते है।

वनीला टूटी फ्रूटी केक (vanilla Tutti fruity cake recipe in hidni)

#mw

आज मैंने मीठे में एक बहुत ही स्वादिष्ट दिश बनाई है। वनीला टूटी फ्रूटी केक इसको बनाना बहुत ही आसान है और जल्दी से बन भी जाता है। इसको हम कभी भी किसी भी मौके पर बना कर खा सकते है। इसमें आप टूटी फ्रूटी की जगह पर ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनट
४ लोग
  1. 1 1/2 कपमैदा
  2. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 चुटकीनमक
  5. 1 छोटी चम्मचवनीला एसेंस
  6. 2-3 चम्मचटूटी फ्रूटी
  7. 1/4 कपऑयल
  8. 1 कपदूध
  9. 1/2 कपपिसी चीनी
  10. 1 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केक बनाने के लिय इसका बैटर बना लेंगे। एक बाउल में तेल और चीनी को डाल कर अच्छे से फेट ले। चीनी जब तक अच्छे से ना घुल जाए। फिर इसमें मैदा, नमक, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर को किसी छलनी से छान कर डाल देंगे।

  2. 2

    अब सभी को अच्छे से मिक्स कर ले। अब इसमें थोड़ा थोड़ा करके दूध डालते हुए इसको मिक्स करते रहे। अब इसका बैटर अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसमें सिरका को भी डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे। केक का बैटर ना ज्यादा गाढ़ा और ना ज्यादा पतला होना चाहिए।

  3. 3

    अब ओवन को १८०° पर प्री हीट कर लेंगे। एक केक टीन को तेल से चिकना कर ले। फिर इसमें सूखा मैदा डाल कर अच्छे से फैला ले। अब एक बटर पेपर को उसी आकर में काट कर नीचे तले में लगा देंगे। अब इसको भी ब्रश से चिकना कर ले।ताकि केक आसानी से बाहर निकल जाए।

  4. 4

    अब केक के बैटर में वनीला एसेंस को डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले। फिर इसमें थोड़े सी टूटी फ्रूटी को डाल कर मिक्स कर दे। अब इस बैटर को केक टीन में डाल कर अच्छे से२-३ बार हिला देंगे। फिर इसके ऊपर से बची हुई टूटी फ्रूटी को डाल दे।

  5. 5

    केक टीन को ओवन में डाल कर फिर से इसको १८०° पर सेट कर १०-१५ मिनट के लिए बेक होने देंगे।जब केक उपर से अच्छे से पक जाए और फूल जाए तब तक इसको बेक होने दे। आप इसको बीच में एक टूथपिक या चाकू से डाल कर चेक कर सकते है अगर ये साफ निकले तो केक तैयार है।

  6. 6

    केक को ओवन से निकाल कर अच्छे से ठंडा होने दे। फिर इसको किसी प्लेट में निकाल कर रख ले। अब इसको आप चाकू से अपने पसंद के आकार में काट कर सर्व करेंगे। ये बहुत ही सिम्पल है और जल्दी से बन जाती है। आप भी इसको एक बार बना कर जरूर खाएं। ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes