गुड़ पट्टा (Gud patta Recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीआटा गूंथा हुआ
  2. आवश्यकतानुसारगुड को बारीक कटा हुआ
  3. आवश्यकतानुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    आटे को पानी से गूंथ ले पौड़ी के जैसे

  2. 2

    दो रोटियां एक जितनी बेल लें। अब एक रोटी में घी लगाकर गुड डालें चारों तरफ से फैलाएं। अब दूसरी रोटी को ऊपर रखें पैक कर दें दोनों रोटी

  3. 3

    पैक इस तरह करें कि गुड़ बाहर ना निकले। अब तवे में धीमी आंच पर दोनों साइड से घी लगाकर शेक ले।

  4. 4

    आप इसे दो रोटी ना लेकर एक रोटी से भी बना सकते हैं इस तरह

  5. 5

    दोनों तरफ से सीखा जाए तो प्लेट में उतार कर गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes