इंस्टेंट चोको पेस्ट्री (Instant Choco Pastry recipe In Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

बच्चे कितने मूडी होते हैं ये हम सब जानते है। और बच्चों के इसी मूड को सेटिस्फाई करने के लिए हमे भी अचानक ही नए नए आइडिया आ जाते हैं। बस आज कुछ ऐसा ही हुआ । मेरी बेटी को तो चॉकलेट पेस्ट्री ही खानी थी। और अभी भी हम बाहर का खाना नहीं खा रहे तो मेरे पास ब्रिटानिया केक्स रखे थे और चॉकलेट स्प्रेड था तो बस कर दी मैंने उसकी ख्वाहिश पूरी।
#dec
#newyearspecial
#nobakepastry
#instantdessert

इंस्टेंट चोको पेस्ट्री (Instant Choco Pastry recipe In Hindi)

बच्चे कितने मूडी होते हैं ये हम सब जानते है। और बच्चों के इसी मूड को सेटिस्फाई करने के लिए हमे भी अचानक ही नए नए आइडिया आ जाते हैं। बस आज कुछ ऐसा ही हुआ । मेरी बेटी को तो चॉकलेट पेस्ट्री ही खानी थी। और अभी भी हम बाहर का खाना नहीं खा रहे तो मेरे पास ब्रिटानिया केक्स रखे थे और चॉकलेट स्प्रेड था तो बस कर दी मैंने उसकी ख्वाहिश पूरी।
#dec
#newyearspecial
#nobakepastry
#instantdessert

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 पीस
  1. 6स्लाइस ब्रिटानिया चॉकलेट केक
  2. 2 tbspचोको स्प्रेड/नुटेला स्प्रेड
  3. 2 tbspदूध
  4. 3 tbspपानी
  5. 1छोटा चम्मचसुगर
  6. 1/2 चम्मचकाफी पाउडर
  7. 1/2छोटा चम्मचकोको पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारवफर्स,अखरोट और चेरी गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पानी,कॉफी पाउडर और चीनी का घोल तैयार करें

  2. 2

    अब स्प्रेड को दूध डालकर थोड़ा पतला करें ताकि फैलाने में आसानी हो

  3. 3

    अब एक प्लेट पर सबसे पहले थोड़ा स्प्रेड लगाकर(ताकि स्लाइसेज हिले ना) केक की 2 स्लाइसेज बिल्कुल सटा कर रखे।

  4. 4

    अब इसपर कॉफी वाला शुगरसिरप एक चम्मच की सहायता से फैलाएं ताकि केक थोड़ा मोइस्ट हो जाए अब इसपर स्प्रेड की थोड़ी मोटी लेयर लगाएं।

  5. 5

    अब इसके ऊपर फिर से केक की 2 स्लाइस रखें और पिछले स्टेप्स दोहराएं।

  6. 6

    इस तरह केक की तीन लेयर लाएं और टॉप पर अच्छी तरह स्प्रेड फैलाकर ऊपर से थोड़ा कोको पाउडर डस्ट करें। नोट: अगर स्प्रेड बचा हो तो साइड्स भी कवर करें।

  7. 7

    अब वाफर्स,अखरोट और चेरी से गार्निश करके सर्व करें। या फिर आपकी जैसे मर्जी वैसे गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes