चॉकलेट केक (chocolate cake reicpe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#dec (बिना अंडे,मैैदा, चीनी,क्रीम व अवन के)
यह केक वर्ष 2020 की मेरी अंतिम रेसिपी है जो मैंने 28 दिसंबर कोअपनी ग्रैंड डाटर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उसकी मनपसंद का बनाया था, वही आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूँ

चॉकलेट केक (chocolate cake reicpe in Hindi)

#dec (बिना अंडे,मैैदा, चीनी,क्रीम व अवन के)
यह केक वर्ष 2020 की मेरी अंतिम रेसिपी है जो मैंने 28 दिसंबर कोअपनी ग्रैंड डाटर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उसकी मनपसंद का बनाया था, वही आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 सर्विंग
  1. 3पैकेट ऑरियो बिस्कुट
  2. 3/4कप या आवश्यकतानुसार गरम दूध
  3. 1बड़ी चम्मच तेल/घी / मक्खन (कोटिंग के लिए)
  4. 1छोटी चम्मच ईनो पााउडर
  5. गार्निशिंग के लिए ::
  6. 2बड़ी चम्मच चॉकलेट सिरप
  7. 1बड़ी चम्मच काजू महीन टुकड़े में
  8. 1केडवरी चॉकलेट महीन टुकड़ों में
  9. बेकिग के लिए::
  10. 1 कप नमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सभी ऑरियो बिस्कुट को मिकसिंग बाऊल में निकाले। बीच में से क्रीम अलग करें।

  2. 2

    सभी बिस्कुट को टुकड़े में तोड़ कर 1/2 कप गर्म दूध में भिगो कर 10 मिनट के लिए अलग रखे। 5 मिनट बाद चलाए व जरूरत अनुसार दूध मिलाए।

  3. 3

    केक टिन को सब तरफ से अच्छी तरह ग्रीस करे व बटर शीट रखकर उसको भी ग्रीस करके अलग रखे।

  4. 4

    मिडियम ऑच पर पर कुकर में एक कप नमक डालकर स्टैंड रखे व 5 मिनट के लिए बिना सीटी के ढक्कन लगाकर प्री हीट करे

  5. 5

    केक बैटर को व्हिसक करें यदि घोल रिबन की तरह गिर रहा है तो उसमें ईनो व 2 छोटी चम्मच गर्म दूध मिलाकर 1 मिनट फेंटे ।

  6. 6

    फेंटे हुए बैटर को केक टिन में निकाले। टैब करके एयर बब्लस निकाले ।

  7. 7

    प्री हीटड कुकर मे केक टिन रखे। ढक्कन बंद करे व मिडियम से मंदी ऑच पर 25 मिनट बेक करे।

  8. 8

    टूथपिक या छुरी से केक के बीच में से चेक करे। यदि टूथ पिक साफ है तो,गैस बंद कर केक टिन को बाहर निकाल कर ठंडा होने रखे। ठंडा होने पर छुरी से किनारे से छुडाकर प्लेट में डीमाॅलड करे

  9. 9

    बटर शीट हटाकर प्लेट में पलटकर ऊपर की ओर सब तरफ चॉकलेट सिरप लगाकर 10 मिनट सेट होने के लिए फ्रिज में रखे।

  10. 10

    सिरप सेट होने पर सर्विग प्लेट में निकालकर काजू व चॉकलेट से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes