सामग्री

  1. 1 1/2 कप (लगभग 200 ग्राम)आटा
  2. 1 कप(लगभग 200 ग्राम)देसी घी
  3. 1 कपखाने का गोंद
  4. 50 ग्रामकाजू, बादाम, कटे हुए
  5. 50 ग्राममगज
  6. 1 कपपिसी चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर भारी तले वाली कड़ाही में घी गर्म करें।फिर इसमें गोंद डालकर मध्यम आंच पर तलें।जब गोंद रंग गोल्डन ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें।फिर गोंद को थोड़ा ठंडा करके कूटें या मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    इसके बाद कड़ाही को फिर से गैस पर रखकर घी गर्म करें। इसमें आटा डालकर मध्यम आंच पर भूनें। आटा जले न इसलिए इसे लगातार चलाते रहें।आटे को हल्का ब्राउन होने तक भुनें इसके बाद आटे में गोंद, काजू, बादाम और तरबूज के बीज डालकर गैस बंद कर दें।

  3. 3

    फिर इस मिश्रण को कढ़ाई से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रखें। अब आटा और गोंद के मिश्रण में करारा (पिसी चीनी) मिलाएं।इसके बाद इस मिश्रण के गोल-गोल लड्डू बनाएं प्लेट में रखें।लीजिए तैयार हो गए टेस्टी और हेल्दी गोंद के लड्डू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

Similar Recipes