पेरी पेरी फ्रेंच फ्राईस (peri peri french fries recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#GA4
#week16
Peri Peri
मैंने ये पेरी पेरी फ्रेंच फ्राइज़ बनाए है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और बच्चों को बहुत ही पसंद आती है। मैंने ये पेरी पेरी मसाले घर पर ही बनाकर फ्रेंच फ्राइज़ पर डाले है। ये बनाना बहुत ही आसान है और बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है।

पेरी पेरी फ्रेंच फ्राईस (peri peri french fries recipe in Hindi)

#GA4
#week16
Peri Peri
मैंने ये पेरी पेरी फ्रेंच फ्राइज़ बनाए है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और बच्चों को बहुत ही पसंद आती है। मैंने ये पेरी पेरी मसाले घर पर ही बनाकर फ्रेंच फ्राइज़ पर डाले है। ये बनाना बहुत ही आसान है और बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. फ्रेंच फ्राइज़ के लिए-
  2. 2बड़े आलू
  3. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  6. पेरी पेरी मसाले के लिए-
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचपाप्रिका (या फिर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर)
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. 1 चम्मचओरिगैनो
  12. 1/2 चम्मचसोंठ

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    पेरी पेरी फ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए-

  2. 2

    सबसे पहले आलू को छिल कर धो लीजिए और फिर लंबाई आकार में काट लीजिए।

  3. 3

    फिर उसमें फ्रिज का पानी डालकर १-२ घंटे के लिए फ्रिज में रख दीजिए।

  4. 4

    अब कटे हुए आलू को फ्रिज से निकाले और फिर उसे पानी में डालकर १/२ चम्मच नमक डाले और ५ तक मिनट उबाले।

  5. 5

    अब आलू को पानी से निकाल कर एक टिशू पेपर में या फिर कपड़े में रखकर सूखा लीजिए।

  6. 6

    फिर आलू जब सूख जाए तो उसमे थोड़े थोड़े करके कॉर्नफ्लोर डाले और बिना हाथ लगाए अच्छे से मिक्स करें और फिर १५ मिनट के लिए रूम टेंपरेचर में रख दीजिए।

  7. 7

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें और सारे आलू के पिसेस को थोड़े थोड़े करके एकदम धीमी आंच पर तले और सुनेहरा होने से पहले ही तेल में से छान कर निकाल लीजिए।

  8. 8

    इसी प्रकार सारी फ्रेंच फ्राइज़ को बना कर तैयार कर लीजिए और पेरी पेरी की सारे मसाले को एकसाथ मिक्स करे और पेरी पेरी मसाला बनाकर तैयार कर लीजिए। नोट -(पेरी पेरी मसाले आप चाहे तो रेडीमेड खरीदकर भी डाल सकते है, मेरे घर पर सारी सामग्री मौजूद थे तो मैंने घर पर ही बना कर डाल दिए)

  9. 9

    अब सारे फ्रेंच फ्राइज़ में बनाए गए पेरी पेरी मसाला डाले और अच्छी तरह मिलाएं।

  10. 10

    बस अब हमारा पेरी पेरी फ्रेंच फ्राइज़ बनकर तैयार है,आप इसे सॉस के साथ इसे परोसे जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

  11. 11

    तेयार है पेरी पेरी फ्रेंच फ्राइज़।।

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes