काले तिल गुड़ लड्डू (kale til gur ladoo recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

लोहरी और संक्रांति सेशल लड्डु
बहुत ज्यादा हैल्थी होते है काले तिल।बालो के लिए भी काले तिल लाभदायक है।

काले तिल गुड़ लड्डू (kale til gur ladoo recipe in Hindi)

लोहरी और संक्रांति सेशल लड्डु
बहुत ज्यादा हैल्थी होते है काले तिल।बालो के लिए भी काले तिल लाभदायक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12-15 मिनिट
4-5 लोग
  1. 1बड़ा कप काले तिल
  2. 3/4 कपगुड़
  3. 1/2 कपमूंगफली
  4. 1/4 कपनारियल का बुरादा
  5. 2चम्मच घी
  6. आवश्यकतानुसारसजावट के लिए काजू के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

12-15 मिनिट
  1. 1

    पहले कढ़ाई में तिल थोड़ा सा सेंकले फिर मूंगफली भी सेंकले।फिर नारियल का बुरादा भी सेंकले जरा सा।

  2. 2

    अब आधे तिल दरदरे पीसले और आधे ऐसे ही रखे और मूँगफकी के छिलके निकालके दरदरी पीसले।और नारियल बुरादा भी पीसलें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में घी गरम करके गुड़ डाले और जब पिघल जाए उसमे सब चीज़े डालजे और गैस बंद कर दे।और अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    अब हाथों पे घी लगाके लड्डू बांधले और काजू के टुकड़े से सजाये।और रोज़ एक लड्डू जरूर खाये ठंड़ीयो में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes