शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीमुरमुरे
  2. 2उबला हुआ आलू
  3. 1प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. स्वाद अनुसारचाट मसाला
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया में
  7. 1/2 कटोरीभुने हुए मूंगफली के दाने
  8. 2 चम्मचनींबू का रस
  9. आवश्यकता अनुसार हरी चटनी
  10. 2 चम्मचभुने हुए चने
  11. नमक स्वाद के अनुसार
  12. 2 चम्मचबारिक सेव फरसा न

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले सभी सब्जी को बारी k काट ले

  2. 2

    अब एक बर्तन में मुरमुरे डालकर बारीक सेव टमाटर प्याज़ हरी हरा धनिया कटे हुए आलू डालकर मिक्स करो नमक डाल कर मिलाएं

  3. 3

    अब सभी मसाले डाल कर चटनी डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करे

  4. 4

    अब नींबूऔर हरा धनिया डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें

  5. 5

    अब भेल को baul मे निकल कर परोसे

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes