चटपटी मसाला भेल (Chatpati Masala bhel recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#CHATPATI
चटपटी भेल देख कर शायद ही कोई होगा जिसके मुहं में पानी न आये. ये भेल खाने में बहुत टेस्टि लगतीं हैं.और चटपटी भी.शाम की छोटी छोटी भूख के लिए भी भेल एक अच्छा सनैकस हैं.

चटपटी मसाला भेल (Chatpati Masala bhel recipe in hindi)

#CHATPATI
चटपटी भेल देख कर शायद ही कोई होगा जिसके मुहं में पानी न आये. ये भेल खाने में बहुत टेस्टि लगतीं हैं.और चटपटी भी.शाम की छोटी छोटी भूख के लिए भी भेल एक अच्छा सनैकस हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
6 लोग
  1. 250 ग्राममुरमुरे
  2. 4-5उबले हुए आलू
  3. 50 ग्रामउबले हुए चने
  4. 4 चमचसेव नमकीन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2-3हरी मिर्च कटी हूई
  8. 2 चमचनींबू का रस
  9. 3बारीक कटी हुई टमाटर
  10. 1 चमचभूना जीरा पाउडर
  11. 1 चमचकाला नमक
  12. 1/2 चमचचाट मसाला
  13. 3-4कटी हुई बारीक पयाज
  14. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  15. आवश्यकतानुसार पापड़ सेके हुए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मुरमुरे को एक बड़े बरतन में निकाल लेंगे.और आलू के छिलके उतार लेंगे. धनिया पत्ती को बारीक काट लेंगे.

  2. 2

    अब हम मुरमुरे में कटी हुई हरी मिर्च, धनिया पत्ती, कटी हुई बारीक पयाज, नमक, कटी हुई टमाटर🍅, कटे हुए आलू डाल कर अच्छे से मिला लेंगे.

  3. 3

    अब हम इसमें जीरा पाउडर, मिर्च पाउडर, काला नमक, नमकीन सेव, डाल कर अच्छे से मिला लेंगे.

  4. 4

    हम पापड़ भी क्रस कर के डाल देंगे.

  5. 5

    अभी हम इसमें उबले हुए चने भी डाल कर अच्छे से मिला लेंगे.

  6. 6

    और अंत में नींबू🍋 का रस मिला लेंगे.और भेल को अच्छे से मिला लेंगे.

  7. 7

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी चटपटी मसाला भेल. इसे धनिया पत्ती से र्गानिशिंग करें.

  8. 8

    भेल के उपर थोड़ा चाट मसाला डाल कर र्सव करें.ये खाने में बहुत टेस्टि लगतीं हैं.और देखते ही मुंह में पानी आ जाएगा.

  9. 9

    एक बार जरूर बनाएं ये चटपटी मसाला भेल.और मुझे कूक सनैप करना न भूले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes