वेज पुलाव (veg pulao recipe in Hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP

#Ga4
#week19
#pulao
आज मैने ढेर सारी सब्जीयां डाल कर पुलाव बना है

वेज पुलाव (veg pulao recipe in Hindi)

#Ga4
#week19
#pulao
आज मैने ढेर सारी सब्जीयां डाल कर पुलाव बना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०.४० मिनट
  1. 2 कपचावल
  2. 1मीडियम फूल गोभी मोटी कटी हुई
  3. 2मीडियम आलू मोटे कटे हुए
  4. 1 कपसोया बड़ी नमक डाल के भीगी हुई
  5. 2 बड़े चम्मचतेल
  6. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  7. 2तेज़ पत्ता
  8. 1 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  10. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  12. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1 छोटी चम्मचबिरयानी मसाला
  15. 2 छोटी चम्मचघी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 कपबारीक कटी धनिया पत्ती
  18. 1/4 छोटी चम्मचऑरेंज फूड कलर

कुकिंग निर्देश

३०.४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर रख देंगे और एक पतीले में तेल डालकर गर्म करेंगे फिर उसमें दालचीनी की लकडी पत्ता सौंफ जीरा डाल कर थोड़ा पकाएंगे फिर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर दो-तीन मिनट तक तेज़‌ आंच में पका लेंगे फिर उसमें कटी हुई सारी सब्जियां डालकर अच्छे से मिलाएंगे

  2. 2

    अब सब्जी में धनिया पाउडर नमक गरम मसाला और थोड़ा बिरयानी मसाला डालकर अच्छे से मिलाएंगे और आंच धीमा कर देंगे और ढक्कन लगा कर 10 से 15 मिनट पकाएंगे जब सब्जीयां अच्छे से पक जाएंगी तब उसमें टमाटर डाल देंगे और उसको दो-तीन मिनट तक और पकाएंगे पर फिर उसे एक बर्तन में निकाल कर रख लेंगे

  3. 3

    अब उसी पतीले में आवश्यकतानुसार पानी डालकर धुला हुआ चावल डाल देंगे और उसमें हरी मटर और दो छोटी चम्मच घी डाल देंगे जब पानी खौलने लगेगा तब आंच को धीमा कर देंगे और पतीले में ढक्कन लगाकर चावल पकने तक पकाएंगे

  4. 4

    जब चावल अच्छे से पक जाएगा तो उसका आधा चावल एक बर्तन में निकाल लेंगे और उसमें तली हुई सारी सब्जियों अच्छे से बिछा देंगे फिर उसके ऊपर निकाला हुआ चावल डाल देंगे फिर उपर से कटी हुई धनिया पत्ती और ऑरेंज फूड कलर डाल देंगे और आंच को एकदम धीमा कर देंगे और 5 मिनट तक ढक कर उसको पका लेंगे फिर गैस को बंद कर देंगे

  5. 5

    हमारी वेज बिरयानी तैयार है इसे अच्छे से मिला लेंगे फिर गरम गरम बघरे हुए रायते और टमाटर की चटनी के साथ परोसेंगे

  6. 6

    हमारी वेज बिरयानी तैयार गरम गरम परोसेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes