रागी की रोटी (Ragi ki roti recipe in hindi)

Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामरागी आटा
  2. 50 ग्रामगेहूं आटा
  3. 1गाजर
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकतानुसार पानी (आटा गूँथने के लिए)
  8. आवश्यकतानुसार घी (रोटी सेकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गाजर को कद्दूकस करे। मिर्च को काट लें।

  2. 2

    रागी आटा और गेहूं का आटा डाले ।

  3. 3

    नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाए ।

  4. 4

    हल्का गर्म पानी डालते हुए नरम आटा मल ले ।

  5. 5

    लोई तोड कर रोटी बेल ले ।

  6. 6

    गर्म तवे पर रोटी डाले एक तरफ सकने के बाद पलटे से कट के निशान लगाए (ऐसा करने से रोटी अंदर से कच्ची नही रहती है) हल्का घी लगाते हुए दोनो और से उलट पलट कर शेक ले ।

  7. 7

    स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर 6 रागी रोटी बन कर तैयार है । घी या मक्खन लगा कर किसी भी सब्जी के साध गर्मागर्म सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
पर

Similar Recipes