हनी चिली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू
  2. 1 बड़ा चम्मचकटा प्याज़ और शिमला मिर्च
  3. 1 छोटा चम्मचकटा अदरक लहसुन
  4. 1 चम्मचसोया सॉस
  5. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. 2 बड़ा चम्मचअरारोट
  9. 1 चम्मचचिली सॉस
  10. 1हरी मिर्च कटी
  11. 1 बड़ा चम्मचहरी प्याज़
  12. 1 बड़ा चम्मच भूने सफेद तिल
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू छीलकर लंबाई मे काट ले और एक बर्तन मे पानी 1/2 चम्मच नमक डालकर आलू डाले और उबाल ले।इसके बाद छान ले।

  2. 2

    अब आलू मे एक चम्मच अरारोट और काली मिर्च पा. डालकर अच्छे से मिला ले और तेल गर्म कर तेज आंच पर सुनहरा तल ले।इसे निकाल ले।

  3. 3

    अब कढाई मे एक बड़ा चम्मच तेल डाले,फिर इसमे लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाले चला ले 30 से. बाद उसमे प्याज़ और शिमला मिर्च डाले।

  4. 4

    अब इसमे एक एक कर सॉस डाले चलाले दो मि. बाद।बचे अरारोट मे पानी और नमक डालकर पतला घोल बनाये और डाले धीमी आंच पर दो मि. पका ले।

  5. 5

    फिर आलू डाले मिला ले,फिर शहद और तिल डाले अच्छे से मिलाले गैस बंद करे प्याज़ डाल ले।और इसे परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes