क्रैनबेरी हार्ट केक (cranberry heart cake recipe in Hindi)

Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary

#heart
केक सभी को पसंद होते हैं और यदि इसे हैल्थी चीजों के साथ बनाया जाए तो इसका स्वाद और पौष्टिकता और बढ़ जाती है।आज मैंने क्रैनबेरी डालकर यह हार्ट केक बनाया है जिससे यह केक देखने में भी काफी सुंदर और अलग लग रहा है।इसे बनाना बहुत आसान है, इसमें उपयोग की हुई ज्यादातर सामग्री हमारे किचन में ही उपलब्ध हैं।यह क्रैनबेरी केक किसी भी ऑकेशन के लिए परफेक्ट ट्रीट है।आप भी इस वेलेंटाइन डे पर यह केक जरूर ट्राई करें और इसका आनंद लें।

क्रैनबेरी हार्ट केक (cranberry heart cake recipe in Hindi)

#heart
केक सभी को पसंद होते हैं और यदि इसे हैल्थी चीजों के साथ बनाया जाए तो इसका स्वाद और पौष्टिकता और बढ़ जाती है।आज मैंने क्रैनबेरी डालकर यह हार्ट केक बनाया है जिससे यह केक देखने में भी काफी सुंदर और अलग लग रहा है।इसे बनाना बहुत आसान है, इसमें उपयोग की हुई ज्यादातर सामग्री हमारे किचन में ही उपलब्ध हैं।यह क्रैनबेरी केक किसी भी ऑकेशन के लिए परफेक्ट ट्रीट है।आप भी इस वेलेंटाइन डे पर यह केक जरूर ट्राई करें और इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
६ लोग
  1. 1+1/4 कप मैदा
  2. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 कपपिसी चीनी
  5. 1/2 कपदही
  6. 1/2 कपपानी
  7. 1/4 कपतेल
  8. 1 छोटा चम्मचवनीला एसेंस
  9. 1/2 कपक्रैनबेरी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    एक बाउल में दही,पानी और पिसी हुई चीनी लेकर इनको अच्छे से फेंटते हुए मिलाएं।अब बाउल के ऊपर छन्नी रखकर मैदा,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा को छान लें और मिश्रण को अच्छे से मिला कर १० मिनट के लिए ढककर रख दें।

  2. 2

    एक छोटे बाउल में क्रैनबेरी और एक चम्मच मैदा लेकर इन्हें मिला लें ।

  3. 3

    १०मिनट के बाद तैयार किए हुए मिश्रण में तेल,वनीला एसेंस और क्रैनबेरी डालकर हलके हाथ से मिला लें।केक का बैटर तैयार है।केक टिन को ग्रीस कर बैटर डाल दें।

  4. 4

    ऊपर से कुछ क्रैनबेरी डाल दें।प्री हीटेड कड़ाही में धीमी आंच पर ४० मिनट के लिए केक को बेक करें।इसके बाद इसे पूरी तरह ठंडा होने दें।

  5. 5

    सॉफ्ट और स्पोंजी क्रैनबेरी केक तैयार है ।इसे जरूर बनाएं सभी को बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary
पर
my instagram id ::: http://instagram.com/artis_cookingdiary
और पढ़ें

Similar Recipes