लो बजट रेड वेलवेट केक इन हार्ट सेप(low budget red velvet cake in heart shape recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

#Heart
यह रेड वेलवेट केक मैने घर के सिमित सामग्री से बनाए हैं हमारी बहु बेटे के दुसरी बर्षकाट के अबसर पर बनाए थे जो हार्ट सेप मे बनाए गये हैं इसलिए मैने कंटेस्ट के लिए शेयर की है

लो बजट रेड वेलवेट केक इन हार्ट सेप(low budget red velvet cake in heart shape recipe in hindi)

#Heart
यह रेड वेलवेट केक मैने घर के सिमित सामग्री से बनाए हैं हमारी बहु बेटे के दुसरी बर्षकाट के अबसर पर बनाए थे जो हार्ट सेप मे बनाए गये हैं इसलिए मैने कंटेस्ट के लिए शेयर की है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1बिटरुट
  3. 2 टेबलस्पूनकोको पाउडर
  4. 100 ग्रामबटर
  5. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  6. 1 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  7. 2 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार दूध
  9. 1 टीस्पूनवेनीला एसेन्स
  10. क्रीम के लिये आबश्यक
  11. 2 टेबलस्पूनमैदा
  12. 1 कपदूध
  13. 100 ग्रामबटर
  14. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  15. 1 टीस्पूनवेनीला एसेन्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले एक बड़ा बाउल ले उसमे बटर डालकर ५ मिनट के लिए बिट करे ताकि एकदम फ्लफी बन जाए बटर

  2. 2

    बिटरुट को छोटे छोटे टुकड़े करके पिस कर प्युरी बना लिजिये

  3. 3

    अब बिट किया गया बटर मे मैदा पिसी हुई चीनी बिट प्युरी कोको पाउडर बेकिंग पाउडर और सोडा डाले फिर थोड़ा थोड़ा दूध मिलाते हुए मिक्स करते जाए और एक ना गाढा ना ज्यादा पतला बैटर प्रस्तुत करे फिर उस बैटर मे भनिला एसेन्स भी मिला लीजिए

  4. 4

    अब एक केक टीन ले उसको थोड़ा बटर लगाकर चिकना करले फिर बैटर को उसमे ट्रांसफर करे फिर ओवन मे २००॑ तापमान पर ४० से ५० मिनट तक बेक करे

  5. 5

    अब केक बेक होगया होगा उसको पूरी तरह ठंडा होने पर केक टीन से निकाल कर रखे

  6. 6

    अब क्रीम बनाने के लिए एक पैन मे दूध और मैदा को अछेसे मिक्स करके ले ध्यान रहे उसमे गुठली ना पडे अब पैन को गैस पर चढाए और लगातार चलाते हुए मिश्रन गाढा होने तक पकाए मिश्रण एकदम गाढा बन जाए तब गैस ऑफ़ करदे और मिश्रण को एक कटोरी मे भरकर रैप करके फ्रीज मे रख दिजीये

  7. 7

    अब बटर एक बडे बाउल मे ले और बिटर के सहायता से एकदम फ्लफी होने तक बिट करे फिर उसमे पिसी हुई चीनी डालकर बिट करे आखिर में मैदे का मिश्रन डालकर बिट करे

  8. 8

    अब प्रस्तुत हो गया आपका लो बजेट बाला क्रीम अब केक ले उपर का लेयर चाकु से हटा लिजिए फिर चीनी पानी से उपर ब्रस करे फिर क्रिम को केक के उपर लगाए और पाइपिंग बैग मे भरकर मनपसंद डिजाइन बनाए आप इसमे फूड कलर भी मिला कर केक सजा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes