कद्दू के अंडे की सब्जी(Kaddu ke ande ki sabzi recipe in Hindi)

Madhu Bhargava
Madhu Bhargava @cook_28276608
Kanpur

#Feb2 यह वेज एग करी के साथ बच्चों के लिए मेरी परिकल्पित रेसिपी है।

कद्दू के अंडे की सब्जी(Kaddu ke ande ki sabzi recipe in Hindi)

#Feb2 यह वेज एग करी के साथ बच्चों के लिए मेरी परिकल्पित रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 1 कपकसा हुआ और पानी के बिना उबला हुआ कद्दू
  2. 2उबले और मसले हुए आलू
  3. 3रोटी का टुकड़ा (Bread crumbs)
  4. 3मध्यम टमाटर पेस्ट में बनाया गया
  5. 1 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  6. 1 चम्मचहरी मिर्च
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 बड़ा चम्मचकटा हरा धनिया
  13. आवश्यकतानुसारफ्राइंग और मसाला के लिए घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन में 1 चम्मच घी डालें। हींग, हल्दी डालें और कद्दूकस किया हुआ कद्दू मिलाएं. 1/2 ब्रेड क्रम्ब्स और 1/2 कॉर्नफ्लोर डालें। नमक डालने के बाद छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।

  2. 2

    मसले हुए आलू लें, बचा हुआ कॉर्नफ्लोर और ब्रेड क्रम्ब्स डालें. हथेली पर चपटा करें, कद्दू का गोला रखें और कोफ्ते की तरह अंडे का आकार दें। अब घी में तलें।

  3. 3

    एक पैन में 1 चम्मच घी औरहींग, मिर्च का पेस्ट, टमाटर का पेस्ट, नमक, मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालकर 5-8 मिनट तक हिलाएँ। थोड़ा पानी डालें। भूनने के बाद धनिया पत्ती डालकर अलग रख दें।

  4. 4

    एक सर्विंग बाउल में केला पत्ता डालें ग्रेवी स्प्लिट अन्डे को ग्रेवी गार्निश के ऊपर रखें और पूरी हरी मिर्च के साथ चपाती या पूरियों के साथ गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Bhargava
Madhu Bhargava @cook_28276608
पर
Kanpur

Similar Recipes