कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (kaddu ki khatti meethi sabzi recipe in Hindi)

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654

#family
#yum यह सब्जी उत्तर भारत की लोकप्रिय सब्जी है. पूरी के साथ इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है.

कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (kaddu ki khatti meethi sabzi recipe in Hindi)

#family
#yum यह सब्जी उत्तर भारत की लोकप्रिय सब्जी है. पूरी के साथ इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकद्दू (हरे छिलके वाला)
  2. 1/2कच्चा आम (ग्रेट किया हुआ) या आमचूर्
  3. 2 चम्मचशक्कर या गुड़
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचमेथी दाना
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1.5 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  11. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया
  12. चुटकीभर हींग
  13. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कद्दू का छिलका उतार कर थोड़े बड़े पीस मे कट कर लेंगे और धोकर साफ कर लेंगे. Ab एक कड़ाही मे तेल गर्म होने रखेंगे.(मैने यहा पर लोहे की कड़ाही का उपयोग किया है क्यों कि लोहे की कड़ाही मे इसका ज्यादा अच्छा टेस्ट आता है) सिर्फ खटाई को छोड़कर सारे मसाले को एक कटोरी में लेकर पानी के साथ एक घोल बना लेंगे)

  2. 2

    तेल गर्म होने पर मेथी दाना डालेंगे. मेथी दाना के चटकने पर हींग और हरि मिर्च डालेंगे. और तैयार किया हुआ मसाले का घोल भी डाल देंगे. मसाला तुरंत ही भून जायेगा उसके बाद कद्दू डालकर ढँककर कद्दू के नरम होने तक पकाएंगे. अगर पानी सूख गया है तो थोड़ा पानी भी डाल देंगे. कच्चा आम ग्रेट किया हुआ और गुड़ भी डालेंगे. और ढँककर 5 मिनट पकाएंगे. गरम मसाला और हरा धनिया डालकर ढँककर गैस ऑफ करके 10 मिनट छोड़ देंगे. जिससे गरम मसाला और हरे धनिया का अच्छा सा फ्लेवर सब्जी मे आ जायेगा. तैयार है कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

कमैंट्स

Similar Recipes