पुलियोगारे (puliyogare recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

पुलियोगारे (puliyogare recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
  1. 2कप पके चावल
  2. 2 बड़े चम्मचऑयल
  3. 1/2 छोटा चम्मचराई
  4. 1-2सूखी लाल मिर्च
  5. 2 1/2 चम्मचचने की दाल
  6. 2 बड़े चम्मचमूंगफली
  7. 1 1/2 बड़े चम्मचइमली की पेस्ट
  8. 8-10कड़ी पत्ते
  9. 1 छोटा चम्मचगुड़
  10. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 बड़ा चमचातिल का तेल
  13. 1/2 छोटा चम्मचराई
  14. 2 छोटे चम्मचचने की दाल
  15. 2 छोटे चम्मचसाबुत सूखा धनिया
  16. 1 1/2 छोटे चम्मचसफेद तिल
  17. 2सूखी लाल मिर्च
  18. 1 चुटकीहींग
  19. 2 बड़े चम्मचखोपरा घिसा हुआ

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पुलियोगारे पाउडर बनाने के लिए, राई, चने की दाल, साबुत धनिया और तिल को नौन-स्टिक पैन में हल्का सा शेक लें। लाल मिर्च, हींग और खोपरा डालें और थोड़ी देर सेकें। ठंडा करें और पीस कर पाउडर बना लें।

  2. 2

    नौन-स्टिक पैन में दो बड़े चम्मच तेल गरम करें। राई, लाल मिर्च, चने की दाल और मूंगफली डालें और कुछ मिनिट सेकें। इमली की पेस्ट में ¼ कप पानी डालकर पतला करें और पैन में कड़ी पत्तों के साथ डालें।

  3. 3

    उबाल आने पर गुड़ और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें।

  4. 4

    मध्यम आँच पर गाढ़ा होने तक पकाएँ। २ चम्मच पुलियोगारे पाउडर डालें, ओर 1-2 मिनिट पकाएँ। चावल मिला लें और अच्छी तरह गरम होने दें। फिर नमक डालें, ऊपर से तिल का तेल और मिला कर गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes