तीन तरह के मसाला मकाई चाट (tin tarah ke masala chaat recipe in Hindi)

Asha G. Galiyal
Asha G. Galiyal @cook_25412632
Vadodara
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 -40 मिनिट्स
3 लोग
  1. 1फ्रेश अमेरिकन मकाई
  2. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1/2 बड़ा चम्मचचीनी
  4. 1 छोटाप्याज़
  5. 1टमाटर
  6. 3 बड़े चम्मचअमूल बटर (मक्खन)
  7. 1/2 कपकसा हुआ पनीर
  8. 3छोटे चम्मच नींबूका रस
  9. 1हरी प्याज़
  10. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 -40 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले मकाई को साफ करके कुकर में 3 से 4सीटी होने पर उबाले (बॉयल्ड करें.)

  2. 2

    ठंडा होने पर बड़ी छलनी से छान ले.

  3. 3

    मसालेदार मसाला मकई :-

    एक बॉउल में 1 कप उबली मकई के दाने,
    कटी प्याज़, कटा टमाटर,
    1 बड़ा चम्मच मक्खन (रुम टेम्प्रेचर वाला),
    भुना ज़ीरा पाउडर,
    चाट मसाला पाउडर,
    कश्मीरी लालमिर्च पाउडर,
    काला नमक,
    चम्मच नींबूका रस,
    कटी धनिया.
    इन सबको अच्छेसे मिक्स करले.

  4. 4

    चटनी मसाला मकई :-

    1कप उबली मकई के दाने,
    1चम्मच अमूल बटर,
    1कप हरी चटनी,
    1कप कटी धनिया,
    1टे. स्पून बारीक़ कटी हरी प्याज़,
    1/2चम्मच चाट मसाला,
    1छोटा चम्मच नींबूका रस.
    इन सबको अच्छेसे मिक्स करले.

  5. 5

    पनीर मिर्च मसाला मकाई :-

    1कप उबली मकाई,
    1/2कप कसा हुआ पनीर,
    1चम्मच पिज़्ज़ा मसाला,
    1/4चम्मच कालीमिर्च पाउडर,
    1 बड़ा चम्मच बारीक़ कटी धनिया,
    1छोटी बारीक़ कटी हरी मिर्च,
    1/2 छोटी चम्मच चिली फ्लेक्स,
    1बड़ा चम्मच अमूल बटर,
    थोड़ा नींबूका रस,
    और स्वादानुसार नमक,
    इन सबको अच्छेसे मिक्स करले.

  6. 6

    तो तैयार हैं तीन तरह के मसाला मकाई

  7. 7

    अब इसे प्लेट में सजाए छोटे छोटे बाउल में सर्व करें. और धनियापत्ती से सजाए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha G. Galiyal
Asha G. Galiyal @cook_25412632
पर
Vadodara

Similar Recipes