ब्रेड पिज़्ज़ा (Bread pizza recipe in hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1प्याज बड़ा
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1गाजर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारकाली मिर्च कुटी में
  6. आवश्यकतानुसारबटर
  7. 4-6ब्रेड स्लाइस गोल कटी हुई
  8. आवश्यकतानुसारमोजरेला या पिज़्ज़ा चीज़

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में पहले बारीक कटा प्याज़ डालें आधा मिनट पकाने के बाद उसमें गाजर और शिमला मिर्च डाल दे। अब इसमें स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च मिला दे। आप चाहे तो बॉयज कौर्न डाल सकते हैं अभी मेरे पास अवेलेबल नहीं थे।

  2. 2

    गोल कटी हुई ब्रेड के ऊपर बटर लगाएं और यह मिक्सर सब्जियों वाला उसके ऊपर रखें। अब चीज़ को कद्दूकस कर लें और ब्रेड्स के ऊपर रखें।

  3. 3

    एक पैन में तेल गर्म या बटर डालें और यह ब्रेड की स्लाइस इसको रख के ढक्कर पकाए ताकि ये चीज़ मेल्ट हो जाए। हमें इससे सिर्फ आधा मिनट पकाना है ढक्कन लगा कर और प्लेट पर निकाले और सर्व करें।

  4. 4

    आप चाहे तो इसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस या टोमेटो केचप भी लगा कर शर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes