मसाला कोन पापड़(Masala cone Papad recipe in Hindi)

Poonam Jain
Poonam Jain @cook_26211515
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
20 लोगों के लिए
  1. 250 ग्राममोगर दाल
  2. 200 ग्रामउड़द की दाल(बिना छिलके वाली)
  3. 10 ग्राममीठा सोडा
  4. 12 ग्रामनमक
  5. 10 ग्रामपीसी काली मिर्च
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1मसाला कौन पापड़ के लिए सामग्री
  8. 1बारीक कटा टमाटर
  9. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  10. 1बारीक कटी हरी मिर्ची
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  12. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  13. 2 चुटकीलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दोनों दलों को साफ करके मिक्स करके चक्की में बारीक पीस लीजिए|

  2. 2

    अब इस आटे में नमक, सोडा और पिसी काली मिर्च डालकर पानी से टाइटआटा लगा लीजिए।

  3. 3

    आटा 10 मिनट मिलने के बाद आटे की गोल-गोल लोहिया बना लीजिए।

  4. 4

    फिर चकला बेलन की सहायता से एक एक लोहे को बिल्कुल पतला थोड़ा थोड़ा तेल लगा कर बेलते जाइए।

  5. 5

    इस तरह से सारे पापड़ बेल बेल कर एक कपड़े पर डालते जाइए।

  6. 6

    लगभग 10 से 15 मिनट बाद सारे पापड़ एक डब्बे में रख सकते हैं

  7. 7

    अब जब आपको मसाला कोन पापड़ खाना हो एक पापड़ निकालिए गैस पर चिमटे की सहायता से शेक लीजिए। और तुरंत उसका कौन बना लीजिए

  8. 8

    मसाला बनाने के लिए कटे टमाटर,कटे हुए प्याज, कटी हुई हरी मिर्च एक प्लेट में मिक्स कर दीजिए। उसमें जीरा, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर मिक्स कर लीजिए। इस तरह से मसाला बन गया।

  9. 9

    अब इस मसाले को हमने जो पापड़ का कौन बनाया था उस में डाल दीजिए ।

  10. 10

    तैयार हैआपका मसाला कौन पापड।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Jain
Poonam Jain @cook_26211515
पर

Similar Recipes