सामग्री

  1. 2 कटोरीपोहा
  2. 2 चमचमूंग फली
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल
  4. 1/4 चमचराई
  5. 1/4 चमचजीरा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसार नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहे को छलनी से छान ले। फिर उसको पाने से दो बार बोले और निचोड़ कर निकाल ले फिर कढ़ाई में तेल गरम करके उसमे मूंगफली प्याज़ राई जीरा हरी मिर्च डालकर हल्दी पाउडर डालें ।

    फिर वही डाले अच्छे से मिक्स करें इमो का रस और धनिया पत्ती डालकर गरमागरम परोसें ऊपर नमकीन डालें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha
Manisha @manisha403
पर

कमैंट्स

Similar Recipes