खूबा रोटी(khuba roti recipe in hindi)

Shah pinky
Shah pinky @cook_28583549
Mumbai

#Np2
देखकर ही मन खाने को ललचाता है।
ये राजस्थानी रोटी है।

खूबा रोटी(khuba roti recipe in hindi)

#Np2
देखकर ही मन खाने को ललचाता है।
ये राजस्थानी रोटी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
२लोगो के लिए
  1. 500 ग्रामगेहूं का बड़ा आटा
  2. स्वाद अनुसारघी
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचअजवाइन
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. आवश्यकतानुसारआटा गूंथने के लिए पानी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    आटे मै सब सामग्री डाल कर उसे सख्त और थोड़ा जियादा घी डालकर मोयन वाला गूंथ ले।

  2. 2

    ५मिनिट के बाद उसे मसलके थोड़ा सॉफ्ट करे।

  3. 3

    घी लगाकर उसकी लुईया बना ले।

  4. 4

    चकले पर रखकर मोटी और थोड़ी जाड़ीरोटी बेले।

  5. 5

    उंगली और अंगूठे की सहाय से डिजाइन उपर से बनाए।नजदीक नजदीक बनाए।

  6. 6

    चुले पे तवा गरम करने रखिए। और ये रोटी पकने दीजिए ।

  7. 7

    बहुत ही धीमी आंच पर पकने दीजिए ।

  8. 8

    दोनों तरफ से पकने के बाद नीचे उतार दीजिए।

  9. 9

    रोटी मै जो गड्डे पेडे है उसमें घी डाल दीजिए।

  10. 10

    थोड़ी देर बाद घी ऑब्जर्व हो जाएगा।

  11. 11

    सुनहरी देखने लगे तब पल्ट दीजिए और दूसरी ओर पकने दीजिए।

  12. 12

    तैयार खुबबा रोटी,आप किसिके साथ खा सकते है।दही,अचार,या सब्जिके साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shah pinky
Shah pinky @cook_28583549
पर
Mumbai
Mujhe Khana banana or khilana dono acha lagta hai
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes