चिल्ली पनीर (chilli paneer recipe in Hindi)

neelam jain
neelam jain @cook_29035671
शेयर कीजिए

सामग्री

45 minutes
2_3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर क्यूब्स
  2. 2कैप्सिकम के क्यूब्स
  3. 2 चम्मच तेल
  4. 250 ग्रामपनीर क्यूब्स
  5. 2कैप्सिकम के क्यूब्स
  6. 2 चम्मच तेल
  7. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  8. 1हरी मिर्ची
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1प्याज़ कटा हुआ
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मच चिली सॉस
  15. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  16. आवश्कता अनुसारपनीर फ्राई करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 minutes
  1. 1

    पनीर के क्यूब्स में कॉर्नफ्लोर नमक और लाल मिर्च पाउडर पानी में मिलाकर सब एक दूसरे से कोट करे।और 5 मिनट छोड़ दे फिर फ्राई कर ले ।आप चाहे तो लास्ट में भी लाल मिर्च डाल कर सकते(अपने स्वाद के अनुसार)

  2. 2

    अब पैन में तेल ले और हरी मिर्च और कैप्सिकम डाले और प्याज़ डाले करे ।

  3. 3

    फिर सॉस नमक डालकर 2-3 मिनट पकाएं अब थोड़ा सा पानी डाल दे ।फिर 2 टेबल स्पून पानी में कॉर्न फ्लोर मिला कर डाल दे सॉस थिक हो जाए तो पनीर के टुकड़े डालकर मिक्स करें गैस बंद कर दें और सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
neelam jain
neelam jain @cook_29035671
पर

Similar Recipes