पनीर चिल्ली (Paneer chilli)

Srishti Verma
Srishti Verma @cook_25569686
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 6-7लहसुन
  3. 1चोटा टुकड़ा अदरक का
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1प्याज़
  6. 1टेबल स्पूनटोमेटो सॉस
  7. 1टेबल स्पूनसोया सॉस
  8. 1टेबल स्पूनग्रीन चिली सॉस
  9. 1 टेबल स्पूनरेड चिली सॉस
  10. 1टेबल स्पूनरिफाइंड
  11. 1टेबल स्पूनमैदा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को छोटे टुकड़ों में काट कर उसमे मैदा और चुटकी नमक डाल कर मिकस कर के पनीर तालो और गोल्डन होने पर निकाल के रख दो

  2. 2

    अब कड़ाही में दो स्पुन रिफाइंड डाल कर अदरक और लहसुन डाल कर गोल्डन होने दो और फिर उसमें शिमला मिर्च और प्याज़ डाल कर थोड़ा भुने

  3. 3

    और टोमेटो सॉस डालो और ग्रीन सॉस और रेड चिली सॉस,सोया सॉस, डाल कर भूनी और उसमे पनीर डाल कर मिला लीजिए और आपका पनीर चिली रिडी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Srishti Verma
Srishti Verma @cook_25569686
पर

Similar Recipes