चिल्ली पनीर(Chilli paneer recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#Np3
घर पर चिल्ली पनीर बनाना बहुत ही आसान है....

चिल्ली पनीर(Chilli paneer recipe in hindi)

#Np3
घर पर चिल्ली पनीर बनाना बहुत ही आसान है....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 mint
2 सर्विंग
  1. बैटर के लिए-
  2. 2 टेबल स्पूनमैदा
  3. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 250 ग्रामपनीर
  6. 1/2 कपपानी
  7. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर, कोटिंग के लिए
  8. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  9. सॉस के लिए-
  10. 1 टेबल स्पूनतेल
  11. 1 टेबल स्पूनगार्लिक, बारीक कटा
  12. 1 टेबल स्पूनअदरक, बारीक कटी
  13. 1शिमला मिर्च कटी, लंबाई में कटी
  14. 1प्याज़ चौकोर टुकड़ों में कटा
  15. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च, बारीक कटी
  16. 2साबुत सूखी लाल मिर्च, बारीक कटी
  17. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  18. 1 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  19. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  20. 1ग्रीन चिली सॉस
  21. 2 टेबल स्पूनहरा प्याज़, बारीक कटा
  22. गार्निश के लिए-
  23. 1/2 चम्मचसफेद तिल
  24. 1/2 चम्मचहरा प्याज़

कुकिंग निर्देश

30-35 mint
  1. 1

    सबसे पहले मैदा और कॉर्न फ्लोर मिक्स कर लें। पानी डालकर पकौड़े जैसा धोल बना लें। पनीर को टुकड़ों में काट लें। अब पनीर में कॉर्न फ्लोर डालकर कोट कर लें। पनीर के टुकड़ों को घोल में डाले

  2. 2

    अब तेल गर्म करें इन्हे फ्राई कर लें। ज्यादा फ्राई नहीं करे।

  3. 3

    अब एक पैन में तेल गर्म करें उसमें सूखी लाल मिर्च, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर मिक्स करें। अब शिमला मिर्च, प्याज़ और नमक डाले,1 मिनट पका लें। फिर सॉस डालें कुछ सैकंड पकाएं (सब्जी का क्रंच बना रहे उसके लिए ज्यादा नहीं पकाएं) अब हरी प्याज़ डाल दें (हरे प्याज़ से चिल्ली पनीर में बहुत अच्छा टेस्ट आता है)

  4. 4

    अब पानी डाले और गैस लॉ फ्लेम पर रखें। अब कॉर्न फ्लोर में 2 टेबल स्पून पानी डालकर घोल बना लें। और उस पैन में डाल दें सॉस गाढ़ी होने पर पनीर डाले और बस मिक्स करें गैस ऑफ कर दे।

  5. 5

    हरा प्याज़ और तिल डालकर गर्म गर्म चिल्ली पनीर सर्व करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes