तड़का पोहे जलेबी (tadka pohe jalebi recipe in Hindi)

Bhavna Jaiswal
Bhavna Jaiswal @Bhawna2402
Adharsh Mechanic Nagar, Bhamori, Indore
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपोहे
  2. 2 चम्मचपिसी शक्कर
  3. 1/2 चम्मचखड़ा धनिया
  4. 1/2 चम्मचसौंफ
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 2तेजपान
  7. 1/2हल्दी
  8. 2फल्ली दाने
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतेल
  11. जलेबी बनाने की सामग्री
  12. 2 कटोरीमैदा
  13. 2 चम्मचमलाई
  14. 2-3 चम्मचदही
  15. 1/3 चम्मचबेकिंग सोडा
  16. 1 चुटकीफूड कलर
  17. 2 कटोरीशक्कर चाशनी बनाने के लिए
  18. 1 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहे को साफ करके अच्छे से धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दें सब्जी मसाला निकाल लेंगे

  2. 2

    फिर कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और फिर उसमें तेजपत्ता रई सौंफ खड़ा धनिया डालेंगे फिर उसमें हल्दी डालेंगे फिर तड़का भीगे पोहे के ऊपर डाल देंगे एक तपेली में गर्म पानी करने रखेंगे फिर उसके उपर पोहे का कटोरा रखेंगे फिर तड़का और पोहे अच्छे

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करेंगे फिर उसके पर नमक और पिसी शक्कर डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे फिर धाकड़ 10 मिनट उसको गर्म होने देंगे अगर सूखे लगे तो थोड़ा पानी छोड़ देंगे नरम बनेंगे

  4. 4

    मैदे में दही बेकिंग सोडा मलाई और फूड कलर अच्छे से मिक्स करेंगे और उसमें थोड़ा दूध डालकर गाढ़ा बैटर बनाएंगे पूरी रात रखा रहने देंगे उसको सीखना बहुत देर तक है

  5. 5

    जितना ज्यादा फाऐटगे उतनी अच्छी बनती है कढ़ाई में घी गर्म करेंगे प्लास्टिक की सॉस की बोतल में बैटर को भरेंगे और जलेबी बनाएं गुलाबी होने तक तलेंगे

  6. 6

    शक्कर और पानी उबालने रखेंगे एक तार की चाशनी बनाएंगे जलेबी चाशनी मैं भी गाएंगे

  7. 7

    तैयार है तड़का पोहे जलेबी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Jaiswal
Bhavna Jaiswal @Bhawna2402
पर
Adharsh Mechanic Nagar, Bhamori, Indore

Similar Recipes