अंडा आलू करी (anda aloo curry recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 5-6उबले अंडे
  2. 4-5मीडियम साइज आलू
  3. 1/2 चम्मचकुटा मिर्चा
  4. 200 ग्रामतेल
  5. 1मीडियम साइज प्याज,
  6. 1 चम्मच जीरा
  7. 7-8 लहसुन की कली पीस लें
  8. 2टमाटर
  9. 7-8हरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 3छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    से पहले आलू को काट लें अंडे को छीलने एक कढ़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल आधे चम्मच से कम हल्दी चम्मच आधा चम्मच कूटा मिर्चा और नमक डालकर हल्का सा रोस्ट कर दें

  2. 2

    प्याज लहसुन और जीरा पीस लें

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें एक चम्मच मेथी दाना डालकर हल्का लाल करें प्याज़ लहसुन जीरे का पेस्ट डालें 2 से 3 मिनट भूने टमाटर का

  4. 4

    टमाटर और हरी मिर्च डालें नमक और थोड़ा पानी डालकर ढक्कन ढककर पकाएं

  5. 5

    7 से 8 मिनट बाद अंडे और आलू डालें और ढक्कन ढक्कन धीमी आंच में पकाय जब तक आलू सॉफ्ट ना हो जाए

  6. 6

    थोड़ा सा पानी और आटा अच्छे से म गून्ध ले दो पेड़े बनाकर हाथों की सहायता से रोटी बना ले

  7. 7

    एक कप चावल कुकर में डाल कर एक कप पानी डालें थोड़ा सा नमक और दो सिटी लगा ले और गैस बंद कर दें चावल तैयार

  8. 8

    अंडा कढ़ी,रोटी,चावल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes