पाव भाजी (pav bhaji recipe in Hindi)

Saloni patel
Saloni patel @saloni1234
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू
  2. 2प्याज
  3. 4टमाटर
  4. 5बींस
  5. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला पाउडर
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउड
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचमक्खन
  9. 1नींबू
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुकर में हरे मटर, गाजर, बीस,आलू, पानी और स्वादानुसार नमक डालकर प्रेशर कुकर के 3 सीटी बजने तक पका लीजिए। प्रेशर कुकर के ढ़क्कन खोलने से पहले सारी भाप निकलने दीजिए। एक तरफ रख दीजिए।

  2. 2

    अब एक कढा़ई में तेल या बटर डालकर गरम कीजिए। गरम होने पर इसमें जीरा डाल कर भून लिजिये।जीरा भून जाने पर। कटे हुए प्याज़ डाल दीजिए उसके बाद जब प्याज़ पक जाये तो उसमे पिसे हुए टमाटर डाल दीजिए और साथ साथ पावभाजी मसाला डाल दीजिए और इन सब मसालो को भुन लिजिये जब तक की मसाले बटर से न अलग होने लगे।

  3. 3

    इस मसाले मे मसले हुए आलू और उबली हुई सब्जियां डाल दीजिए और दस मिनिट तक धीमी आंच में पकाये ।गरमागरम भाजी तैयार है।आवश्यकतानुसार निंबु और कटा हुआ धनिया डाले। फिर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saloni patel
Saloni patel @saloni1234
पर

Similar Recipes