पाव भाजी (Pav Bhaji recipe in Hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. -1कप आलू कद्दूकस
  2. 1/2कपप्याज़ -
  3. 4-5टमाटर -
  4. 5-6कलीलहसुन -
  5. 1चम्मच कद्दूकसअदरक -
  6. 1/2कपफूल गोभी -
  7. 1/2कपमटर -
  8. 1/2कपफ्रेंच बीन्स -
  9. 1/4कपशिमला मिर्च -
  10. जीरा-1/2
  11. 1/2 चम्मचनमक-
  12. 1चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  13. 1/2चम्मचहल्दी पाउडर-
  14. 1चम्मचभाजी मसाला
  15. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  16. -1चम्मचनींबूका रस
  17. आवश्यकतानुसारपाव
  18. आवश्यकतानुसारमक्खन
  19. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40-50मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू, फ्रेंच बीन्स, गोभी, मटर, शिमला मिर्च सब सब्जियों को उबाल लेंगे l

  2. 2

    प्याज़, अदरक, लहसुन को पीस कर पेस्ट बना लेंगे, ेएक पैन लेंगे उसमे तेल डालेंगे,जीरा, डालेंगे,फिर उसमे अदरक, प्याज़, लहसुन का पेस्ट डालेंगे और भुनेगे l

  3. 3

    फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर डालकर भुनेगे l

  4. 4

    फिर इसमें उबली हुई सब्जियाँ डालेंगे और टमाटर को भी पीस कर पेस्ट बना कर पैन मे डाल देंगे l

  5. 5

    फिर नमक, पावभाजी मसाला डाल कर पकाएंगे, सब्जियों को चम्मच की मदद से मैश करेंगे l

  6. 6

    धनिया पत्ती, नींबूका रस, मक्खन डालेंगे l

  7. 7

    पाव को मक्खन लगाकर सेंक लेंगे l

  8. 8

    स्वादिष्ट भाजी को पाव के साथ मक्खन डालकर धनिया पत्ती से सजाकर, प्याज़ के साथ परोसेंगे l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes