शेयर कीजिए

सामग्री

सर्वप्रथम हम सभ
8 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामकाशीफल
  2. 1/2 किलोलोकी
  3. 1/2 किलोबेगन
  4. 250 ग्रामआलू
  5. 250 ग्रामटमाटर
  6. 5हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1चमचा तेल
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  13. 4 चम्मचपाव भाजी मसाला
  14. 1/2 चम्मचखटाई
  15. मक्खन
  16. नींबू
  17. प्याज
  18. 5पैकेट पाव
  19. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

सर्वप्रथम हम सभ
  1. 1

    सर्वप्रथम हम सभी सब्जियों को मोटा मोटा काट लेंगे ।टमाटर को छोड़ देंगे।

  2. 2

    अब हम सभी सब्जियों को कुकर में डाल देंगे और नमक और हल्दी डालकर उबलने के लिए रख देंगे।

  3. 3

    अब सभी सब्जियां उबल चुकी है। अब हम टमाटर और हरी मिर्च को पीस लेंगे । अब हम एक बड़ी कढ़ाई लेंगे और कढ़ाई में तेल को गर्म होने देंगे ।

  4. 4

    तेल गर्म हो चुका है अब हम हींग और जीरा कढ़ाई में डाल देंगे ।हींग और जीरा चटकने देंगे ।अब हम डालेंगे धनिया पाउडर और पाव भाजी मसाला। अब हम मसाले को अच्छे भून लेंगे ।

  5. 5

    अब हम डालेंगे पीसा हुआ टमाटर का पेस्ट। अब हम तब तक भूनेगें जब तक कि मसाले से तेल अलग ना हो जाए ।अब हम डालेंगे उबली हुई सब्जियां ।अब हम धीमी धीमी आंच पर सब्जी को भूनेगें ।

  6. 6

    अब हम डालेंगे खटाई और मक्खन ।अब हम अच्छे सब्जी को भूनेगें ।लिजिए हमारी गर्मागर्म भाजी तैयार है।

  7. 7

    अब हम पाव को दो भागों में काट लेंगे। मक्खन से पाव को तवे पर दोनों तरफ से सेक लेंगे।

  8. 8

    अब हम प्लेट में भाजी डालेंगे। और ऊपर से नींबू को निचोड़कर प्याज के छल्ले से सजाएंगे। लिजिए हमारी गर्मागर्म बहुत स्वादिष्ट पाव भाजी बनकर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes