फलाहारी साबूदाना पॉप्स (falahari sabudana pops recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#feast
नवरात्रि में जिनका 9 दिन का व्रत रहता हैं और जो एक जैसे व्रत के फलाहारी से बोर हो जाते हैं उनके लिए यह खास रेसिपी है.इस स्नैक्स को सामान्य दिनों के लिए भी आप बना कर खा सकते हैं. यह उबले आलू में साबूदाना डालकर बनाया गया हैं. क्रिस्पी और करारा होने के कारण यह बहुत स्वादिष्ट लगता है.

फलाहारी साबूदाना पॉप्स (falahari sabudana pops recipe in Hindi)

#feast
नवरात्रि में जिनका 9 दिन का व्रत रहता हैं और जो एक जैसे व्रत के फलाहारी से बोर हो जाते हैं उनके लिए यह खास रेसिपी है.इस स्नैक्स को सामान्य दिनों के लिए भी आप बना कर खा सकते हैं. यह उबले आलू में साबूदाना डालकर बनाया गया हैं. क्रिस्पी और करारा होने के कारण यह बहुत स्वादिष्ट लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 4उबले आलू
  2. 1 कपसाबूदाना पानी में भिगोया हुआ
  3. 1 चम्मचरोस्ट और क्रश किया हुआ मूंगफली
  4. आवश्यकतानुसारहरी धनिया बारीक कटी
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  8. आवश्यकतानुसारहरी धनिया की चटनी
  9. आवश्यकतानुसारऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उबले आलू को छील ले और साबूदाने का पानी छलनी पर डाल कर निकाल दें और साबूदाना को अच्छी तरह ड्राई होने दे|

  2. 2

    उबले आलू को मैश कर लें और उसमें साबूदाना डाल दें.हरी धनिया, हरी मिर्च,जीरा,सेंधा नमक और क्रश किये हुए मूंगफली मिलाएं |

  3. 3

    चित्र अनुसार मिश्रण से गोल- गोल पॉप्स बना लें और दूसरी तरफ कढ़ाई में ऑयल गर्म करें. ऑयल गर्म होने पर पॉप को मध्यम आंच पर डीप फ्राई करें |

  4. 4

    दोनों साइड से सुनहरे होने तक पॉप्स को तल लें फिर नैपकिन पेपर पर निकाल ले |

  5. 5

    हरी धनिया, हरी मिर्च, सेंधा नमक और जीरा में जरूरत के अनुसार दही डालकर फलाहारी चटनी तैयार कर लें |

  6. 6

    गरमा गरम फलाहार पॉप्स तैयार हैं |

  7. 7

    हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (67)

Similar Recipes