फलाहारी पॉप्स(falahari pops recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 6आलू
  2. 2 कपसाबूदाना भिगोए हुए
  3. 2 चमचरोस्ट और क्रश मुगफली के दाने
  4. 1 चमचतिल
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 कपहरा धनिया
  7. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चमचगरम मसाला
  9. 1/2नींबू का रस
  10. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  11. जरूरियात के हिसाब से ऑयल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल लें और ठंडा होने दे अब भिगोए हुए साबूदाना को पानी निकल कर बाउल में ले और उसमे नमक डालें

  2. 2

    अब रोस्ट मुगफली को क्रश करे उसमे हरी मिर्च और तिल मिक्स करें अब उबले आलू को मैश कर लें अब उसमे साबूदाना डाले

  3. 3

    अब क्रश मुग्फली, तिल और हरी मिर्च जो हमने मिक्स करके रखी है वो डाले अब हरा धनिया और नमक डाल

  4. 4

    अब उसमे लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला और एकदम नींबू का रस डाले और अच्छे से मिक्स करे

  5. 5

    अब मिश्रण से गोल गोल पॉप्स बना ले और एक कड़ाई में ऑयल गरम करे और मध्यम आंच पर डीप फ्राई करें

  6. 6

    हमारे गरम गरम फलाहारी पॉप्स रेडी है उसे हरी चटनी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes