तुर दाल (Tur dal recipe in hindi)

Nisha
Nisha @Nish0909

#HN

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कपतुअर दाल
  2. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चमचहींग
  5. 2कटी हुई हरी मिर्च
  6. 1साबुत लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मच देगी मिर्च पाउडर
  10. तड़के के लिए
  11. 2कटे टमाटर
  12. 1कटा प्याज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को धोकर,, भिगो दें १० मिनट के लिए।एक प्रेशर कुकर मे पानी गर्म होने रखें उबाल आने के बाद उसमें दाल डालें, दाल को उबाल आने दें

  2. 2

    इसमें हींग,नमक और हल्दी पाउडर डालें। अब इसको बंद करके सिर्फ एक सीटी आने दे |तड़के के लिए एक पैन गर्म करें। उसमें देसी ही डालें साबुत लाल मिर्च को तोड़ कर.

  3. 3

    फिरजीरा कड़कनी के बाद, कटा हुआ प्याज़ डालें, कटी हुई हरी मिर्च, और कटा हुआ टमाटर डालें।लीजिए तैयार है,, आपकी ढाबा स्टाइल दाल तड़का। आप इसको साधा रोटी, तंदूरी रोटी, और चावल,, जैसे भी आपका मन हो उसके साथ इंजॉय करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha
Nisha @Nish0909
पर

कमैंट्स

Similar Recipes