मसाला दूध(masala dudh recipe in hindi)

kavya dubey
kavya dubey @cook_27781275
sagar m.p.
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनीट
2लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 8,10बादाम
  3. 8,10काजू
  4. 5,6पिस्ता
  5. 2,3इलायची
  6. 250 ग्रामचीनी
  7. 5,6धागे केसर के
  8. स्वादानुसारकिशमिश

कुकिंग निर्देश

30मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले दूध लेंगे ओर एक भगोने में छान लेंगे ओर बर्तन मोटे तली वाला हो दूध को गैस पर रखे ओर तेज़ आँच पर पकाय

  2. 2

    अच्छा उबल जाने के बाद शक्कर डाले ओर अच्छें से चलायें

  3. 3

    पकाते पकाते मलाई पड़ने लगेगी ओर उसको एक बर्तन में निकालते जाये ओर दूध को चलाते भी जाए

  4. 4

    ओर जब दूध आधा हो जाए तो गैस को बंद करदे ओर हल्का सा गरम रहने दे

  5. 5

    ओर जो ड्राई फ़्रूट्स लेके रखे हे उनको रोस्ट कर ले ओर ठंडे होने पर मिक्सी से दरदरा पीस ले थोड़ी सी किशमिश भी डाले

  6. 6

    काजू बादाम के छोटे जार में डाल ले दरदरा पीस ले ओर केसर के धागे भी ले ले

  7. 7

    ओर यह एक पाउडर की तरह बन जाएँगा ओर दो चम्मच डाले एक गिलास दूध में मिलाय ओर यह दूध एमूनिटी को इस टाइम बहुत ज़रूरत है तो आप मसाला दूध बनाकर पिये

  8. 8

    ओर यह दूध सभी को बहुत पसंद आने वाला है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavya dubey
kavya dubey @cook_27781275
पर
sagar m.p.

Similar Recipes