लौकी के कोफ़्ते की सब्ज़ी (lauki ke kofte ki sabji recipe in hindi)

Mumal Mathur
Mumal Mathur @cook_mumal10
jaipur
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1मीडीयम साइज़ लौकी
  2. 2 टेबल स्पूनबेसन
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  6. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला पीसा
  8. 2 टेबल स्पूनदही
  9. 1मीडीयम बारीक प्याज़
  10. 1 टी स्पूनलहसुन का पेस्ट
  11. आवश्यकतानुसार तेल
  12. थोड़ा पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    लौकी को छील के कद्दू कस करलिया, मुट्ठी में दबा दबा कर पानी निकाल ले अब इसमें बेसन,नमक, मिर्च,गरम मसाला डालके बॉल बनाले।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करे उसमें इन सब कोफ़्ते को तल ले हल्के भूरे होने तक ।

  3. 3

    अब दूसरी कढ़ाई में थोड़ा तेल डाले गरम होने पर बारीक प्याज़ डाले,प्याज़ थोड़े लाल होजाए तब दही में सारे सूखे मसाले ओर लहसुन का पेस्ट डालके मिक्स करके इसमें दाल ले ।

  4. 4

    अब अच्छे से मसाला पक हाए तब इसमें थोड़ा पानी डाले और फ़्राई करे हुए कोफ़्ते डालदे,5 मिनट धक कर पकाए ।

  5. 5

    तैयार है लौकी के कोफ़्ते की स्वादिष्ठ सब्ज़ी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mumal Mathur
Mumal Mathur @cook_mumal10
पर
jaipur

Similar Recipes