आलू के समोसे (aloo ke samose recipe in Hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#Cws..
बाहर से एकदम कुरकुरी परत में आलू और मसाले भरकर बनाये हुये आज ही शाम की चाय के साथ इन्हें बनाकर देखिये.

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट।
4 लोगों के लिए।
  1. समोसे के लिये आटा लगाने के लिये
  2. 2 कप(250 ग्राम)मैदा
  3. 1/4 कप (60 ग्राम)घी -
  4. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  5. समोसे में भरने के लिये आलू बनाने के लिये
  6. 400 ग्राम आलू -(4 मीडियम साइज के आलू)
  7. 1/2 कपहरे मटर के दाने - (यदि आप चाहें तो)
  8. 10 -12 काजू (यदि आप चाहें)
  9. 25 -30 किशमिश -(यदि आप चाहें तो)
  10. 2-3 हरी मिर्च -बारीक कतर लीजिये
  11. 1 इंचअदरक - लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये)
  12. 2 चम्मचहरा धनियां - (बारीक कतरा हुआ)
  13. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  14. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  15. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  16. 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारतलने के लिये - तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबलने रख दीजिये.

    मैदा में घी और नमक डालिये, अच्छी तरह मिला लीजिये. गुनगुने पानी की सहायता से थोड़ा सख्त आटा गूंथ लीजिये. आटे को सैट होने के लिये 15 - 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये

  2. 2

    समोसे में भरने के लिये आलू तैयार करें.
    उबाले हुये आलुओं को छील लीजिये, और हाथ से बारीक तोड़ लीजिये. पैन गर्म कीजिये, 1 चम्मच तेल डालिये, गर्म तेल में अदरक, हरी मिर्च और हरी मटर के दाने डालकर मिक्स कीजिये, ढककर 2 मिनिट पकने दीजिये, हरी मटर थोड़ी नर्म हो जायेगी. बारीक तोड़े हुये आलू डालिये, नमक, हरी मिर्च, हरा धनियां, धनियां पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, किशमिश और काजू डालिये और अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिये. समोसे में भरने के लिये आलू तैयार है.

  3. 3

    गुंथे हुये आटे से 7-8 बराबर के आकार के गोले बना लीजिये. एक गोला लेकर बेलन से करीब 8 - 10 इंच के व्यास का बेल लीजिये. बेली हुई पूरी थोड़ी मोटी ही रहनी चाहिये.

    बले गये पूरी को दो बराबर के भागों में चाकू की सहायता से काट लीजिये. एक भाग को तिकोन बनाते हुये मोड़ें (तिकोन बनाते समय दोनों सिरे पानी से अवश्य चिपकाइये, तिकोन बनाने का तरीका वीडियो से देखा जा सकता है).

    तिकोन में आलू भरने के बाद, पीछे के किनारे में एक प्लेट डाल दीजिये, ऊपर के दोनों किनारों को पानी की सहायता से चुपका दीजिये.

  4. 4

    समोसे तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में 4-5 समोसे डालिये और ब्राउन होने तक तलिये, समोसे तलते समय गैस फ्लेम मीडियम ही रहे. कढ़ाई से समोसे निकाल कर, प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर रख लीजिये. सारे समोसे को इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.

    गरमा गरम समोसे (Samosa) तैयार हैं. समोसे को दही की चटनी और मीठी चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes