आलू के समोसे (aloo ke samose recipe in Hindi)

Sonam Verma
Sonam Verma @sonam_bakes

#GA4
#WEEK21
# SAMOSA
#CookpadIndia
आलू के समोसे हम कभी भी सुबह और शाम के नाश्ते में बनाकर खा सकते हैं।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं।इन्हें हम घर में होने वाली छोटी पार्टीयों के लिए भी आसानी से बना सकते हैं।

आलू के समोसे (aloo ke samose recipe in Hindi)

#GA4
#WEEK21
# SAMOSA
#CookpadIndia
आलू के समोसे हम कभी भी सुबह और शाम के नाश्ते में बनाकर खा सकते हैं।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं।इन्हें हम घर में होने वाली छोटी पार्टीयों के लिए भी आसानी से बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 लोग
  1. समोसे के आटे के लिए :
  2. 2 कपमैदा
  3. 1 1/2 कप पानी आवश्यकतानुसार
  4. 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  5. 1 छोटा चम्मचनमक /स्वादानुसार
  6. 4-6 चम्मचघी / आवश्यकतानुसार
  7. 1/2लीटर तेल आवश्यकतानुसार
  8. आलू की सटफिंग :
  9. 4मध्यम आकार के उबले आलू मैस किए हुए
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 1 बड़ा चम्मचदरदरा पीसा हुआ मिक्स धनिया और जीरा
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1छोटी चम्मच हल्दी
  14. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  15. 1 चम्मच गरम मसाला
  16. 1 चम्मच नमक स्वादानुसार
  17. 1 चम्मच लाल मिर्च/ स्वादानुसार
  18. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 1 कटोरी बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  20. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा अदरक
  21. 1 /2 कटोरी टमाटर की साॅस

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में नमक,घी और अजवाइन डालकर अच्छे से मिलाएं तथा इसमें पानी डालकर कड़ा आटा गूँथ लें।इसे ढककर रख दें और अब आलू की सटफिंग तैयार करें।

  2. 2

    अब कड़ाई में तेल गरम करें और इसमें सारे मसाले डालकर सुनहरा होने पर मैस किए आलू,नमक, अदरक डालकर अच्छे से मिलाएं तथा इसमें हरा धनिया मिलाकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।जब ठंडा हो जाए तो इसके सारे गोले बना लें।

  3. 3

    अब मैदे की लोई बनाकर उसे लम्बे आकार में बेलकर उसको चाकू से काटकर दो हिस्से करें।अब इसका कोन बनाकर आलू की सटफिंग गोले भरकर किनारों को पानी लगाकर अच्छे से बंद करके समोसे की शेप दें । अब सभी समोसे को इसी तरह बना लें।

  4. 4

    अब कड़ाई में तेल गरम करके गैस चूल्हे की आँच को मध्यम करके सारे समोसे को सुनहरा होने तक तल लेंगें और इन्हें प्लेट में निकाल लेंगें।

  5. 5

    अब गरम-गरम समोसे को सर्विंग प्लेट में रखकर टमाटर की साॅस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonam Verma
Sonam Verma @sonam_bakes
पर

Similar Recipes