लौकी हलवा(Lauki halwa recipe in Hindi)

Ranju
Ranju @ranju99

#mj

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोलौकी
  2. 50 ग्रामघी
  3. 150 ग्रामदूध
  4. 150 ग्रामकंडेंस्ड मिल्क
  5. स्वादानुसारथोड़ी सी इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हमें लौकी का हलवा बिना कद्दूकस किए बनाया है जो बहुत ही जल्दी बन जाता है तो इसके लिए सबसे पहले हम लौंग की को छील लेंगे और फिर उसको छोटा छोटा काट लेंगे।

  2. 2

    अभी कुकू कर लेंगे छोटा सा जिसके अंदर भी कर्म करेंगे और भी कर्म होगा तब उसके अंदर लाओ के डालेंगे और 2 मिनट तक लौकी को भून लेंगे फिर उसके अंदर हम कंडेंस्ड मिल्क इलायची पाउडर और दूध डालेंगे फिर उसको ठाकुर के तीन सीटें ले लेंगे फिर जब कुकर में से फैशन निकल जाए तो उसको हम अच्छे से स्मैश करेंगे और फिर से गेस ऑन करके खुला ही उसको पकने देंगे।

  3. 3

    जब अच्छे से हलवा जैसा बन जाए तो उसके अंदर कूटी हुई बादाम जानेंगे और तैयार है आपका लौकी का हलवा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ranju
Ranju @ranju99
पर

Similar Recipes