आलू मटर समोसा (aloo matar samosa recipe in Hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#auguststar
#time
समोसा भारत का सबसे मशहूर स्नैक है, जो घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्रियों से बनाया जा सकता है।  इस स्नैक रेसिपी को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। यह पुदिने की चटनी और लाल चटनी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। आने वाले किसी भी खास मौके पर यह रेसिपी बनाकर तारीफें भटूरे और उस मौके को और खास बनाएं। 
बाहर से एकदम कुरकुरी परत में आलू और मसाले भरकर बनाये हुये आलू समोसे भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है |आलू भरे समोसे बनाना कतई मुश्किल नहीं है. तो चलिए आज हम बनाते हैं आलू और मटर के समोसे-

आलू मटर समोसा (aloo matar samosa recipe in Hindi)

#auguststar
#time
समोसा भारत का सबसे मशहूर स्नैक है, जो घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्रियों से बनाया जा सकता है।  इस स्नैक रेसिपी को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। यह पुदिने की चटनी और लाल चटनी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। आने वाले किसी भी खास मौके पर यह रेसिपी बनाकर तारीफें भटूरे और उस मौके को और खास बनाएं। 
बाहर से एकदम कुरकुरी परत में आलू और मसाले भरकर बनाये हुये आलू समोसे भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है |आलू भरे समोसे बनाना कतई मुश्किल नहीं है. तो चलिए आज हम बनाते हैं आलू और मटर के समोसे-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
3-4 लोग
  1. समोसे के लिये आटा लगाने के लिये-
  2. 2 कपमैदा
  3. 2 बड़े चम्मचतेल /घी
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन/कलौंजी
  6. समोसे में भरावन के लिए-
  7. 4-6आलू
  8. 1 कपमटर
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1 इंचअदरक का टुकडा़ कद्दूकस किया हुआ
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचसौंफ
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचअमचुर पाउडर
  15. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    समोसा बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लिजिए |
    उबाले हुये आलुओं को छील लीजिये, और हाथ से बारीक तोड़ लीजिये |

  2. 2

    आटे के लिए -
    मैदा में 2 बडे़ चम्मच तेल/घी,अजवाइन /कलौंजी और नमक डालिये, अच्छी तरह मिला लीजिये.  गुनगुने पानी की सहायता से थोड़ा सख्त आटा गूंथ लीजिये.आटे को सैट होने के लिये 15 - 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.

  3. 3

    समोसे में भरावन के लिये-
    पैन गर्म कीजिये, 1 चम्मच तेल डालिये, गर्म तेल में जीरा,सौंफ,अदरक, हरी मिर्च और हरी मटर के दाने डालकर मिक्स कीजिये, ढककर 2 मिनिट पकने दीजिये,  हरी मटर थोड़ी नर्म हो जायेगी तब बारीक तोड़े हुये आलू डालिये,  नमक, हरी मिर्च, हरा धनियां,  धनियां पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, डालिये और अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिये. समोसे में भरने के लिये भरावन तैयार है.

  4. 4
  5. 5

    गुंथे हुये आटे से 10-12 बराबर के आकार के गोले बना लीजिये. एक गोला लेकर बेलन से अंडाकार पूरी बेल लीजिये.  बेली हुई पूरी थोड़ी मोटी ही रहनी चाहिये.बले गये पूरी को दो बराबर के भागों में चाकू की सहायता से काट लीजिये. एक भाग को तिकोन बनाते हुये मोड़ें (तिकोन बनाते समय दोनों सिरे पानी से अवश्य चिपकाइये)

  6. 6

    तिकोन में आलू का भरावन भरिये. पिठ्ठी भरने के बाद, पीछे के किनारे में एक प्लेट डाल दीजिये, ऊपर के दोनों किनारों को पानी की सहायता से चुपका दीजिये.  देखिये समोसे का आकार सही है.  इसी तरह से सारे समोसे तैयार कर लीजिये.

  7. 7

    समोसे तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये.  गरम तेल में 4-5  समोसे डालिये और ब्राउन होने तक तलिये, समोसे तलते समय गैस फ्लेम मीडियम ही रहे.  कढ़ाई से समोसे निकाल कर, प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर रख लीजिये.  सारे समोसे को इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.

  8. 8
  9. 9

    नोट-
    1)आप चाहें तो समोसे में ड्राई फ्रूट्स भी डालें.  यदि आप चाहें तो पनीर के छोटे छोटे टुकड़े हल्के ब्राउन होने तक तल कर डाल सकते हैं
    2)समोसे का सेप या डिजाइन आप अपनी पसंद से बना सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes