रसमलाई केक(Rasmalai recipe in Hindi)

RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs

#ma #sh

रसमलाई केके बहुत ही स्वादीश्ट रेसिपि है और रसमलाई मिटाई से प्रेरित है।

रसमलाई केक(Rasmalai recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#ma #sh

रसमलाई केके बहुत ही स्वादीश्ट रेसिपि है और रसमलाई मिटाई से प्रेरित है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

80 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1.5 कपमैदा
  2. 200 ग्रामकंडेंस्ड मिल्क
  3. 100 ग्राममक्कन (बटर)
  4. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्राक्ट
  7. 1 छोटा चम्मचसिरका
  8. 1/4 कपदूध
  9. रसमलाई के छैन्नै के लियेब- 1 लीटर दूध
  10. 1 छोटाकप कॉर्नफलौर
  11. 2 बड़े चम्मचनींबू का रस/ सिरका
  12. चाशनी के लिये - 1/2 कप चीनी
  13. 4 कपपानी
  14. रबड़ी के लिये- 3 कप गाडा दूध
  15. 1/4 कपचीनी
  16. 2 बड़े चम्मचकंडेंस्ड मिल्क
  17. 2 बड़े चम्मचबारीक कटा हुआ पिस्ता
  18. 2 बड़े चम्मचबारीक कटा हूआ काजू
  19. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  20. थोड़ा सा केसर
  21. केक को उपर से गीला करने की सामग्री
  22. 2 बड़े चम्मचदूध
  23. 2बडे चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
  24. 1 बड़ा चम्मचदूध मसाला पाउडर
  25. दूध मसला पाउडर के लिये- 3 बडे चम्मच काजू
  26. 3 बड़े चम्मचपिस्ता
  27. 3 बड़े चम्मचबादाम
  28. 2बडे चम्मच चीनी
  29. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  30. थोसा सा केसर
  31. 2 कपक्रीम
  32. 7बडे चम्मच दूध मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

80 मिनट
  1. 1

    केक बनाने के लिये 9×9 इंच केके ट्रे को एक ब्रश की मदद से तेल लगाए और ओवेन को 180 सी पे प्रीहिट करें

  2. 2

    अब एक बर्तन मे बटर, कंड़ेँसेड़ मिल्क, वनीला एक्सट्राक्ट ले और एक बीटर से अच्छे से 1 मिनट तक बीट करें।

  3. 3

    अब एक चन्नी की मदद से मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, बटर वाले बर्तन मे छान लें ।

  4. 4

    कट और फ़ोल्ड के तरीके से सब चीजों को अच्छेसे मिलायें|

  5. 5

    अब सिरका और दूध डालें और अच्छी तरह से मिलाकर केक का बैटर त्यार के लें ।

  6. 6

    केक के बैटर को केक टिन में डाले और 180 सी पे 30 से 35 मिनट तक बेक होने दे।

  7. 7

    जब केक त्यार हो जाय तो एक तूथ्पिक डाल के देखें अगर तूथ्पिक साफ निकले तो समज ले आपका केक अच्छी तरह से पक गया है।

  8. 8

    केक टंडा होने के लिये रख दें|

  9. 9

    रसमलाई बनाने की विधि

  10. 10

    एक बर्तन मे दूध गरम करके उस्के नींबू का रस डालें और अच्छेसे हिलाए।

  11. 11

    जब दूध पूरी तरह से फट जाए तो गैस बंद के दे।

  12. 12

    एक च्न्नी पे एक पतला मलमल का कपड़ा रखें और बने हुए छैने को छान लें और सारा पानी निकलने दे।

  13. 13

    अब टंडे पानी से छैना को धो ले ऐसा करने से नींबू की खुशबू निकल जायेगी

  14. 14

    धोने के बाद सारा पानी अच्छे से निकाल लें ।

  15. 15

    अब छैना को एक थाली में और हाथ से मल के चिकना नरम कर लें

  16. 16

    अब छैने मे कॉर्नफलोर डाले और फीर से 3 से 4 मिनट के लिये मल मल के नरम कर ले। रसमलाई बनाने के लिये छैना त्यार है

  17. 17

    अब चाशनी के लिये एक बर्तन मे पानी गरम करें और उसमे चीनी डाले और तेज गैस प्र उब्ल्ने दे।

  18. 18

    अब ब्ने हुए छैने के छोटे छोटे गोले बनाए और चाशनी मे डाल दे और 8 से 10 मिनट तक पकने दें।

  19. 19

    पक्ने के बाद छैना के गोले दिखने मे दुगुने हो जायेंगे

  20. 20

    रसमलाई के गोले पक के त्यार है। अब टंडा होने के लिये रख दें।

  21. 21

    रबड़ी के लिये एक बर्तन में दूध गरम करें और उबाल आने दे।

  22. 22

    फीर चीनी डाले और 3 से 4 मिंट तक साथ साथ हिलाते हुए पकाए

  23. 23

    दूध जब गाढ़ा हो जायेगा तब उसमे केसर, कंडेंस्ड मिल्क, कटा हुआ पिस्ता, काजू, बादाम डालकर अच्छेसे मिलकर 2 से 3 मिनट तक और पकाए

  24. 24

    रसमलाई के लिये रबड़ी त्यार है अब उसे टंडा होने दे।

  25. 25

    दूध मसला पाउडर बनाने के लिये ग्राइनडर मे सारी सामग्री ले और पीस ले।

  26. 26

    एक कटोरी मे दूध, कंडेंस्ड मिल्क, दूध मसाला पाउडर ले और अच्छेसे मिलाकर त्यार कर ले

  27. 27

    एक बर्तन मे क्रीम, दूध मसाला पाउडर ले और एक बीटर की मदद से बीट करते हुए व्हिप्ड क्रीम त्यार के ले

  28. 28

    रसमलाई केक बनाने के लिये- केक को 2 भाग मे काट ले|

  29. 29

    एक चम्मच या ब्रश की मदद से दूध कंडेंस्ड मिल्क का बना हूआ घोल केक पे थोडा आ लगाए।

  30. 30

    कब रसमलाई के बने हुए टुकड़े केक पे रखें और बनी हूई क्रीम की एक लेयर केक के उपर लगाए ।

  31. 31

    अब केक का दूसरा कटा हूआ हिस्सा रखें एयर बनी हूई क्रीम की लेयर केक के उपर लगाए।

  32. 32

    केक के उपर रसमलाई के टुकड़े रखें और बारीक कटे हुए पिस्ता से सजाये|

  33. 33

    आप्का रसमलाई केक तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs
पर

कमैंट्स

Similar Recipes